Hockey World Cup 2023: नीदरलैंड ने दर्ज की विश्व कप की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, चिली को 14-0 से रौंदा

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 19 जनवरी को दूसरा मुकाबला नीदरलैंड बनाम चिली के बीच खेला गया। नीदरलैंड ने चिली की टीम को 14-0 से हरा दिया है और अपने पूल में टॉप पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है। नीदरलैंड की टीम ने अपने तीनों लीग मुकाबले जीते हैं और वर्ल्ड कप की फेवरेट टीम बन चुकी है।
 

Netherlands V/S Chile. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड की टीम ने चिली को हरा 14-0 से दिया है और शान से क्वार्टर फाइनल का सफर पूरा किया है। यह हॉकी विश्व कप में अब तक सबसे बड़ी मार्जिक से जीत है। नीदरलैंड की टीम ने 13 गोल करके हॉकी वर्ल्ड कप का नया कीर्तिमान बना डाला है। पूरे मैच के दौरान चिली की टीम कभी भी मुकाबले में फाइट करती नहीं दिखी और डच टीम हमेशा हावी रही। एक-दो पेनाल्टी चिली टीम को मिले लेकिन वे नीदरलैंड की मजबूत डिफेंस के सामने फेल हो गए और नीदरलैंड ने यह मैच 14-0 के बड़े अंतर से जीत लिया है।

पहले क्वार्टर में 1-0 की लीड
नीदरलैंड बनाम चिली के बीच खेला गया मुकाबला शुरू से ही नीदरलैंड के पाले में दिखा। डच टीम ने पहले क्वार्टर में ही गोल करके 1-0 की लीड ले ली। नीदरलैंड के कप्तान थियर ब्रिंकमैन ने शुरू से ही चिली पर दबाव बनाया और जल्द ही उन्हें पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया। नीदरलैंड के जानसेन ने टीम के लिए पहला गोल किया। नीदरलैंड को फिर से पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम गोल नहीं कर पाई।

Latest Videos

दूसरे क्वार्टर में 5-0 का लीड
नीदरलैंड की टीम ने दूसरे क्वार्टर में भी कमाल का खेल दिखाया और ताबड़तोड़ गोल दागे। दूसरे क्वार्टर में डच टीम के डर्क डी विल्डर ने शानदार गोल किया और टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके कुछ ही मिनट के बाद थिस वान डैम ने तीसरा गोल कर दिया और नीदरलैंड की टीम 3-0 से आगे निकल गई। इसके कुछ ही देर बाद नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन ने टीम के लिए चौथा गोल कर दिया। इसके बाद मिले पेनाल्टी कॉर्नर को जानसेन ने गोल में बदल दिया और नीदरलैंड की टीम 5-0 से आगे हो गई। पहले हाफ के बाद नीदरलैंड 5-0 से आगे हो गई।

तीसरे क्वार्टर में 11-0 की लीड हो गई
तीसरे क्वार्टर में तो नीदललैंड की टीम ने गोल की झड़ी लगा दी। टीम के कप्तान ब्रिंकमैन ने तीसरे क्वार्टर में टीम के लिए 6ठां गोल किया। उसके बाद पेनाल्टी कॉर्नर मिला और जानसेन ने कोई गलती नहीं की। डच टीम ने 7वां गोल दाग दिया। कुछ ही मिनटों के बाद पीटर्स ने टीम के 8वां गोल कर दिया। कप्तान थियरी ब्रिंकमैन ने एक गोल असिस्ट किया और बाइजेन ने टीम के लिए 9वां गोल कर दिया। इसके बाद भी नीदरलैंड ने अटैक जारी रखा और 10वां गोल भी कर दिया। जानसेन में मैच का 11वां और अपना चौथा गोल करके नीदरलैंड को 11-0 से आगे कर दिया।

चौथे क्वार्टर में नीदरलैंड की रिकॉर्ड जीत
चौथा क्वार्टर शुरू होने के बाद भी नीदरलैंड के गोल करने का सिलसिला नहीं थम नहीं रहा है। टीम ने पहले 12वां गोल किया और कुछ ही मिनटों के बाद 13वां गोल कर दिया। कुछ ही देर के बाद नीदरलैंड के कप्तान ब्रिंकमैन ने हैट्रिक लगाते हुए 14वां गोल भी कर दिया। यह वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा किया गया सबसे ज्यादा गोल है। इस तरह से नीदरलैंड की टीम ने यह मुकाबला 14-0 से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: मलेशिया ने न्यूजीलैंड 3-2 से हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंची स्पीडी टाइगर्स टीम
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?