Syed Modi International: पीवी सिंधु ने जीता खिताब, फाइनल मुकाबले में मालविका बंसोद को 35 मिनट में हराया

भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीत लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 10:15 AM IST / Updated: Jan 23 2022, 05:21 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट (Syed Modi International Badminton Tournament) के महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया। साल 2022 का यह सिंधु का पहला खिताब है। 

फाइनल में मालविका बंसोद को हराया 

लखनऊ के बाबू बनारसी इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सिंधु ने मालविका बंसोद (Malvika Bansod) को शिकस्त दी। सिंधु ने मालविका को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। 

सिंधु ने 35 मिनट में जीता मुकाबला 

शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने इस मुकाबले में गजब की फुर्ती का प्रदर्शन करते हुए मालविका की एक नहीं चलने दी। 26 साल की सिंधु ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए इस मुकाबले को केवल 35 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। 

साल 2022 का पहला खिताब जीता सिंधु ने 

पीवी सिंधु का साल 2022 का यह पहला खिताब है। इससे पूर्व उन्होंने साल की शुरुआत इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से की थी। इंडिया ओपन में सिंधु खिताबी जीत से चूक गई थी, उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इससे पूर्व साल 2021 में सिंधु को फाइनल का फोबिया सा हो गया था। वे अपने दमदार प्रदर्शन के बलबूते फाइनल तक तो पहुंच रही थीं लेकिन फाइनल में आकर हार रही थी। 

कोरोना के चलते रद्द हुए पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला 

इससे पूर्व सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरुष एकल का फाइनल रद्द कर दिया गया था, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation) ने रविवार को मैच से कुछ देर पहले इसकी पुष्टि की। 

बीडब्ल्यूएफ ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, "बीडब्ल्यूएफ ने एक फाइनलिस्ट के कोरोना पॉजिटिव (Corona Pisitive) आने के बाद फाइनल मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया है।" पुरुष एकल का फाइनल अरनॉड मर्कले और लुकास क्लेरबाउट के बीच खेला जाना था। 

यह भी पढ़ें: 

ICC Men's T20I Cricketer of The Year: मोहम्मद रिजवान बने सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटर, 29 मैचों में ठोके 1326 रन

विराट ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी नहीं, बल्कि उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया : शोएब अख्तर

Team India की हार पर हरभजन सिंह ने कसा तंज, कहा- "टीम को ऐसे स्पिनर की जरूरत जो विकेट दिला सके"

Read more Articles on
Share this article
click me!