भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह बेटी से मिलकर हुए खुश, कहा- डैडी ड्यूटी पर वापस आ गया हूं

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में भाग लेकर घर लौटे भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2021 5:24 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने ढाका में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के समापन के बाद अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है। मनप्रीत ने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी डाइनो के साथ डैडी ड्यूटी पर वापस आ गया हूं।" 

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया पसंद 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर इस पिता-पुत्री की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "पिता-पुत्री का प्यार ऐसे ही बना रहे।" एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत प्यारी तस्वीर।" एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बेटी का पिता होना गर्व की बात होती है।"

अपनी बेटी के जन्म से ही भारत के मिडफील्डर व्यस्त कार्यक्रम के चलते बाहर रहे हैं। मनप्रीत ने इससे जब उनकी बच्ची का जन्म हुआ था तब एक तस्वीर पोस्ट की थी। तब उन्होंने कैप्शन दिया था, "उसके जन्म के बाद ही यह पहला राष्ट्रीय शिविर है, इसलिए उसे छोड़ने का मन नहीं कर रहा है।" तब उनके कई प्रशंसकों ने ट्वीट का जवाब दिया था। उनमें से एक ने कहा, "पेरिस में गोल्ड जीतने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।" 

मनप्रीत ने मलेशिया की इली नजवा सद्दीकी से शादी की है। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 14 से 22 दिसंबर तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुआ था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जापान से हार गई थी। इसके बाद तीसरे-चौथे स्थान के प्लेऑफ में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीता था। केवल सेमीफाइनल मुकाबला छोड़ दिया जाए तो भारत का प्रदर्शन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छा रहा था। इस टूर्नामेंट में भारत ने दो बार पाकिस्तान को हराया था। कप्तान मनप्रीत सिंह का प्रदर्शन हर मैच में जानदार रहा था। 

यह भी पढ़ें: 

Harbhajan Singh Retirement: मैं भी चाहता था कि इंडियन जर्सी में ही इस खेल को अलविदा कहूं: हरभजन सिंह

Harbhajan Singh Retirement: भज्जी के नाम से खौफ खाते थे कंगारू, 21 की उम्र में किया था बड़ा धमाका

Harbhajan Singh Retirement: 23 साल की क्रिकेट यात्रा के बाद हरभजन सिंह ने इस खेल को हमेशा के लिए कहा अलविदा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता