PSA मेंस के अध्यक्ष बनें स्क्वाश प्लेयर Saurav Ghosal, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अली फराग की लेंगे जगह

भारत के सौरव घोषाल को बुधवार को पेशेवर स्क्वाश संघ (PSA) का पुरुषों का अध्यक्ष चुना गया। बुधवार 22 दिसंबर को एसोसिएशन की वार्षिक एजीएम में इसकी घोषणा की गई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2021 6:42 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय नंबर 1 स्क्वैश प्लेयर सौरव घोषाल (Saurav ghoshal) को पेशेवर स्क्वैश एसोसिएशन (पीएसए) के पुरुष अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। वह पीएसए (Professional Squash Association) के निदेशक मंडल में तीन नए अतिरिक्त में से एक है। घोषाल सारा-जेन पेरी के साथ काम करेंगे, जो पीएसए महिला अध्यक्ष के रूप में एक और कार्यकाल शुरू करेंगी। बुधवार 22 दिसंबर को एसोसिएशन की वार्षिक एजीएम में इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अली फराग की जगह लेंगे, जिन्होंने इस भूमिका में चार साल रहने के बाद अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए पुरुष अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। 

सौरव घोषाल के पीएसए अध्यक्ष बनने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। मशहूर ऑथर विक्रम सथाये ने लिखा कि 'बधाई सौरव घोषाल! मुझे यकीन है कि आप खेल को आगे और आगे ले जाएंगे।' एक यूजर ने लिखा कि 'अद्भुत सौरव। नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं।'

पेशेवर स्क्वैश एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के बाद 25 वर्षीय सौरव घोषाल ने कहा, 'मेरा ध्यान अब भी खेलने पर ही रहेगा। यह (पीएसए में भूमिका) मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मेरी भूमिका खिलाड़ियों के हितों को आगे रखने की होगी और दुनिया भर में खेल में रुचि बनाने के लिए बोर्ड का मार्गदर्शन करूंगा।' उन्होंने कहा कि 'मैं अली फराग को उन सभी कार्यों के लिए धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं जो उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में किए हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और उम्मीद है कि मैं उनके अच्छे काम को आगे बढ़ाने में सक्षम होऊंगा। हम स्क्वैश को जनता, स्पॉन्सर, खिलाड़ियों, टीवी दर्शकों और इसमें शामिल सभी लोगों के लिए एक अधिक मूल्यवान खेल बनाना चाहते हैं।'

बता दें कि पिछले महीने मलेशिया ओपन चैम्पियनशिप में सौरव घोषाल ने खिताब जीतकर इतिहास रचा था। वर्ल्ड नंबर 15 घोषाल ने पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय कोलंबिया के मिगुएल रोड्रिगेज को मात दी। इसके साथ वह यह टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे। इससे पिछली बार साल 2018 में कोलकाता ओपन के रूप में भी उन्होंने पीएसए खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें- NZ vs BAG test Series: 1 पारी में 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल को न्यूजीलैंड ने किया दरकिनार

IPL Mega Auction Date: इस दिन हो सकती है IPL की नीलामी, 1 नहीं 2 दिन तक चलेगा खिलाड़ियों को खरीदने का सिलसिला

Share this article
click me!