
स्पोर्ट्स डेस्क: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट (Asian Champions Trophy Hockey) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने पाकिस्तान हॉकी टीम (Pakistan Hockey Team) को 4-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता लिया। हालांकि दोनों टीमों का टूर्नामेंट में सफर पहले ही खत्म हो चुका है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल मुकाबला हार गई थी जिसके बाद उन्हें तीसरे स्थान (ब्रॉन्ज मेडल) के लिए मैच खेलना पड़ा। भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीमों ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेला।
पहले हाफ में बराबरी पर रहीं दोनों टीमें
मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमें 1-1 गोल करने में कामयाब रहीं। मैच की तीसरे ही मिनट में भारतीय टीम हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि पाकिस्तान ने भी बराबरी हासिल करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। पाक की ओर से अफराज ने काउंटर अटैक पर गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों गोल करने के पूरे प्रयास किए लेकिन दोनों ही सफल नहीं हो सके।
सुमित ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन
मैच के तीसरे हाफ में भी भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल दागा। पाकिस्तान की ओर से दूसरा गोल अब्दुल राणा ने किया। वहीं भारत की ओर से सुमित ने दूसरा गोल कर भारत को बराबरी पर ला खड़ा किया। भारत की ओर से आखिरी हाफ में मैच खत्म होने से कुछ ही समय पहले भारत की ओर से वरुण ने तीसरा गोल दाग दिया। इसके बाद अक्षयदीप सिंह ने चौथा गोल कर मैच में भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।
सेमीफाइनल में जापान से हारा था भारत
भारतीय टीम को मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के हाथों 5-3 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ कोरिया ने पाकिस्तान को 6-5 से शिकस्त दी थी। इससे पहले लीग मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 1 के मुकाबले 3 गोल से हराया था।
भारत ने 3 बार जीता खिताब
भारतीय हॉकी टीम 3 बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब रही है। पाकिस्तान टीम भी इतनी ही बार इस खिताब को जीतने में कामयाब रही है। हालांकि इस बार दोनों ही टीमें खिताब जीतने से चूक गईं। पिछली बार साल 2018 में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंची थीं। हालांकि मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था और भारत-पाक को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
साउथ कोरिया और जापान में होगा फाइनल
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बुधवार को ही खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला साउथ कोरिया और जापान के बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: मैच से पहले टीम इंडिया ने करवाया फोटो शूट, कैमरे के सामने इतराते नजर आए खिलाड़ी
IPL 2022 UPDATE: लखनऊ फ्रेंचाइजी ने विजय दहिया को बनाया सहायक कोच