Pro Kabaddi League: बुधवार से शुरू होगा कबड्डी का रोमांच, पहले दिन खेले जाएंगे 3 मुकाबले

Published : Dec 22, 2021, 09:33 AM ISTUpdated : Dec 22, 2021, 09:34 AM IST
Pro Kabaddi League: बुधवार से शुरू होगा कबड्डी का रोमांच, पहले दिन खेले जाएंगे 3 मुकाबले

सार

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन की शुरुआत बुधवार 22 दिसंबर से होने जा रही है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने जा रही है। कोरोना प्रकोप के चलते इस बार टूर्नामेंट बंदिशों के साथ आयोजित होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 12 टीमों के एक साथ एक ही होटल में रखा जाएगा। खिलाड़ियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलने की आजादी नहीं होगी। सभी खिलाड़ियों को सख्ती के साथ बॉयो बबल का पालन करना होगा। 

बिना दर्शकों के आयोजित होंगे मैच: 

जो लोग स्टेडियम में बैठकर कबड्डी का लुत्फ उठाते थे उन्हें इस बार निराशा हाथ लगेगी। इस बार के मैच बिना दर्शकों के ही आयोजित होंगे। सभी मैचों के लाइव प्रसारण होंगे उसी के माध्यम से दर्शक प्रो कबड्डी लीग के मैच देख सकेंगे। अब तक आयोजकों ने पहले फेज के शेड्यूल की ही घोषणा की है। दूसरे फेज के शेड्यूल की घोषणा जनवरी में की जाएगी। पहले फेज में कुल 66 मैच खेले जाएंगे। 

दो सप्ताह पूर्व ही आयोजकों ने इस आयोजन से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक की। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने कहा, "सीजन के सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे। पहले चार दिनों तक ट्रिपल हेडर का आयोजन किया जाएगा। सीजन का शुरुआती मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा। दूसरा मैच सदर्न डर्बी और तेलुगु टाइटन्स के बीच होगा, जबकि तीसरा मैच यूपी योद्धा और गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। ट्रिपल-हेडर मैच टूर्नामेंट के दौरान केवल शनिवार को खेले जाएंगे, जो कि शाम 7:30 बजे, रात 8:30 बजे और रात 9:30 बजे शुरू होंगे।"

आठवें सीजन के पहले हाफ का शेड्यूल आ गया है, जबकि दूसरे हाफ का शेड्यूल अगले साल जनवरी के मध्य में आएगा। कोरोना महामारी के बीच खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर को पूरी तरह से सुरक्षित बायो-बबल में बदल दिया है। अधिकारियों द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सभी 12 टीमें एक ही स्थान पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के प्रमुख हथियार को लगी जंग

IND vs SA: भारतीय खिलाड़ियों ने 1400 मीटर की ऊंचाई पर किया अभ्यास

IND vs SA: तीन साल पहले संन्यास लेना चाहते थे अश्विन, रवि शास्त्री की इस बात से थे नाराज

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल