Indian Super League: इस बार ISL को मिलेगा नया विजेता, फाइनल मैच में फैंस को मिला बड़ा तोहफा

केरला ब्लास्टर्स की टीम तीसरी बार इंडियन सुपर लीग के फाइनल में पहुंची है। इससे पूर्व टीम साल 2014 और 2016 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब उसे दोनों बार खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पिछले 7 सीजन में से 5 बार टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। वहीं बात करें हैदराबाद की तो वह पहली बार फाइनल में पहुंची है। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क: तमाम उतार-चढ़ाव के बाद इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) अपने निर्णायक मोड़ पर आ गई है। रविवार को आईएसएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) और केरला ब्लास्टर्स एफसी (Kerala Balasters FC) की टीमें आमने-सामने होंगी। 

आईएसएल को इस बार एक नया विजेता मिलेगा, क्योंकि अब तक इन दोनों ही टीमों ने आईएसएल का खिताब नहीं जीता है। हैदराबाद और केरला ने इस सीजन में यादगार प्रदर्शन किया है। हैदराबाद टीम 38 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान रही। वहीं केरला टीम 34 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही। 

Latest Videos

केरला तीसरी बार पहुंची फाइनल में, हैदराबाद पहली बार 

केरला ब्लास्टर्स की टीम तीसरी बार इंडियन सुपर लीग के फाइनल में पहुंची है। इससे पूर्व टीम साल 2014 और 2016 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब उसे दोनों बार खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पिछले 7 सीजन में से 5 बार टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। वहीं बात करें हैदराबाद की तो वह पहली बार फाइनल में पहुंची है। 

यह भी पढ़ें: 'Sports Icon' के सम्मान से नवाजे गए सुरेश रैना, इन दिग्गजों को पछाड़कर बने विजेता

दो साल बाद फैंस की होगी स्टेडियम में एंट्री 

रविवार को खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला इसलिए भी खास बनने वाला है क्योंकि दो साल अंतराल के बाद फुटबॉल फैंस को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई है। अब दोनों ही टीमों को स्टैंड में खचाखच भरे प्रशंसकों के सामने अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा। पिछले दो सालों में कोरोना (Corona) के कारण फैंस को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी गई थी। 

इस अहम मुकाबले को लेकर हैदराबाद एफसी के हेड कोच मनोलो मार्केज ने कहा, "हम यहां आकर बहुत खुश हैं। यह एक कठिन सीजन था। 5 महीने तक बायो-बबल में रहना मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण था। हमारी ताकत हमारे पास मौजूद समूह, खिलाड़ी और कर्मचारी हैं। हम सभी एक ही दिशा में काम करते रहे।" 

मार्केज ने आगे कहा, "हम पिछले सीजन में जीत के बेहद करीब थे, लेकिन अंत समय में पिछड़ गए। इस बार हम तालिका में दूसरे स्थान पर रहे हैं। यह केवल एक मैच है और रविवार को कुछ भी हो सकता है। हम जानते हैं कि हमारे सामने एक कठिन प्रतिद्वंद्वी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे भी हमारे बारे में भी ऐसा ही सोच रहे होंगे।" 

यह भी पढ़ें: लक्ष्य सेन ने किया कमाल, ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में 21 साल बाद पहुंचा कोई इंडियन

हैदराबाद एफसी टीम पिछले सीजन में सेमीफाइनल से चूक गया था और उसे पांचवें स्थान से ही संतोष करना पड़ा था। हैदराबाद के कप्तान जोआओ विक्टर ने कहा, "हम इसके लिए पूरे सीजन की तैयारी करते हैं। हर टीम फाइनल में पहुंचना चाहती है। इस अहम मुकाबले के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।" 

फाइनल को लेकर केरल के मुख्य कोच इवान वुकोमानोविक ने कहा, "हम इस सीजन में मजबूती के साथ वापस आए। हम इसके लिए आभारी हैं। हमने अब तक जो हासिल किया है उससे हम बहुत खुश हैं। हम सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करते हैं।"

इवान ने आगे कहा, "हम फैंस के लिए फुटबॉल खेलते हैं। मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों में फैंस के बिना खेलना अजीब था। अब यह सभी खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त प्रेरणा है। एक खिलाड़ी के रूप में आप अपने स्थानीय प्रशंसकों के सामने खेलने का सपना देखते हैं।"

जब-जब हुए आमने-सामने 

हैदराबाद एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी के बीच अब तक जीतने भी मैच हुए है उनमें मुकाबला बराबरी का रहा है। इंडियन सुपर लीग में अब तक 6 बार एक-दूसरे का आमना-सामना किया है। दोनों ही टीमों ने 3-3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 

सेमीफाइनल में इन टीमों को रौंदा 

सेमीफाइनल में हैदराबाद ने एटीके मोहन बागान को 3-1 से हराया था। केरला ने लीग शील्ड विजेता जमशेदपुर को 2-1 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। अब फाइनल में दोनों टीमों की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: 

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद फिर से लौटेगा एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट

अगले 1 साल तक और इस अहम पद पर बने रहेंगे बीसीसीआई सचिव जय शाह

Womens World Cup 2022: भारत के खिलाफ अंतिम ओवर में जीता ऑस्ट्रेलिया, ये रही हार की बड़ी वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina