16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद ने दुनिया के नंबर एक चेज प्लेयर कार्लसन को हराया

लगातार तीन गेम हारने के बाद चेन्नई के भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद, कार्लसन से भिड़ गए और एक यादगार जीत हासिल की। भारतीय खिलाड़ी ने 39 चालों में जीत हासिल की। इस इवेंट में आठ मैचों में यह उनकी दूसरी जीत रही। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के 16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद (Ramesh Babu Praggnanandhaa) ने एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में नॉर्वे के विश्व चैंपियन और नंबर एक प्लेयर मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हरा दिया। प्रज्ञानानंद ने 16-खिलाड़ियों के ऑल-प्ले-ऑल ऑनलाइन टूर्नामेंट के दूसरे दिन कार्लसन की तीन गेम में जीत को समाप्त कर दिया। ये टूर्नामेंट चैंपियंस शतरंज टूर का हिस्सा है। 

मैदान में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी प्रज्ञानानंद और कार्लसन दोनों का पहला दिन खराब रहा, जिसमें प्रारंभिक चरण के तीन दिनों (फरवरी 19-21) में से प्रत्येक में चार गेम खेले, जबकि तीन राउंड के मुकाबले अगले दिन खेले जाएंगे। इससे पूर्व कार्लसन ने अपनी कंपनी प्ले मैग्नस ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंक तालिका में लगातार तीन जीत दर्ज की थी। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: World Cup 2022: इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला, कप्तान ने कहा- हम ट्रॉफी जीतने में सक्षम

लगातार तीन गेम हारने के बाद चेन्नई के भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेश बाबू प्रज्ञानानंद, कार्लसन से भिड़ गए और एक यादगार जीत हासिल की। भारतीय खिलाड़ी ने 39 चालों में जीत हासिल की। इस इवेंट में आठ मैचों में यह उनकी दूसरी जीत रही। 

इससे पहले प्रज्ञानानंद ने अर्मेनियाई-अमेरिकी लेवोन एरोनियन को हराया था। इसके बाद उन्होंने वियतनाम के डच जीएम अनीश गिरी और ले क्वांग लीम के साथ खेल को ड्रॉ किया। हालांकि इसके बाद वे चीन के डिंग लिरेन, कनाडा के एरिक हेंसन, पोलैंड के जान-क्रिजिस्तोफ डूडा और अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव से हार थे। 

यह भी पढ़ें: रिद्धिमान साहा के सपोर्ट में उतरा ICA, मामले में BBCI की भूमिका पर जारी किया बयान, पत्रकार को बैन करने की मांग

इस प्रकार प्रज्ञानानंद को 16 खिलाड़ियों में से आठ अंक के साथ 12वें स्थान पर रखा गया था, जिसमें एक स्कोरिंग के साथ एक खिलाड़ी को जीत के लिए तीन अंक और एक ड्रॉ के लिए एक अंक मिलते हैं। रूस के इयान नेपोम्नियाचची ने टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन जीत दर्ज की। डिंग लिरेन और हैनसेन 15-15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे।

कार्लसन (13 अंक) जर्मनी के विन्सेंट कीमर के साथ पांचवें स्थान पर थे, जबकि अरोनियन अगले स्थान पर थे। शीर्ष आठ खिलाड़ियों ने 23 फरवरी को नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया, जो सीएचडेस24 डॉट कॉम के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

विराट के फैन होने के नाते आपको जरूर पड़ना चाहिए युवराज सिंह का लिखा यह पत्र, पढ़कर दिल हो जाएगा बाग-बाग

पाक में 'नापाक' खेल, Pakistan Super League में मैच के दौरान बॉलर ने साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, देखें VIDEO

जल्द टकराने वाली हैं विश्व क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीमें, 24 साल बाद आयोजित होगा ऐतिहासिक दौरा

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार