ऑस्ट्रेलिया में कोरोना को लेकर लापरवाही, संक्रमण के 1 हजार से ज्यादा मामले फिर भी खेले जा रहे मैच

आस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास में दर्शकों के बिना शनिवार को तीन मुख्य फुटबाल लीग के मैचों का आयोजन किया। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में कई प्रतियोगितायें स्थगित कर दी गयी हैं 

सिडनी. आस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास में दर्शकों के बिना शनिवार को तीन मुख्य फुटबाल लीग के मैचों का आयोजन किया। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में कई प्रतियोगितायें स्थगित कर दी गयी हैं जबकि कुछ को रद्द कर दिया गया है ताकि लोग इकट्ठे नहीं हों।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में ही न्यूलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दो मैच कोरोना के चलते कैंसिल किए जा चुके हैं। इसी सीरीज का पहला मैच यहां बिना दर्शकों के खेला गया था। भारत में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैच कोरोना के कारण रद्द कि जा चुके हैं और IPL भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थिगित किया जा चुका है। 

Latest Videos

हजारों लोगों को संक्रमण के बावजूद खेले गए मैच 
लेकिन आस्ट्रेलिया में 1000 लोगों के संक्रमित होने के बावजूद राष्ट्रीय रग्बी लीग, फुटबाल की ए लीग और आस्ट्रेलियाई फुटबाल लीग के मैच खेले गये। एएफएल ने अपना 22 दौर का सत्र शुरू किया जबकि रग्बी लीग में दूसरे दौर के मैच खेले गये

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,068 मामले सामने आए हैं। यहां अभी भी कोरोना के 1,015 मरीज हैं। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी