ऑस्ट्रेलिया में कोरोना को लेकर लापरवाही, संक्रमण के 1 हजार से ज्यादा मामले फिर भी खेले जा रहे मैच

आस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास में दर्शकों के बिना शनिवार को तीन मुख्य फुटबाल लीग के मैचों का आयोजन किया। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में कई प्रतियोगितायें स्थगित कर दी गयी हैं 

सिडनी. आस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास में दर्शकों के बिना शनिवार को तीन मुख्य फुटबाल लीग के मैचों का आयोजन किया। कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में कई प्रतियोगितायें स्थगित कर दी गयी हैं जबकि कुछ को रद्द कर दिया गया है ताकि लोग इकट्ठे नहीं हों।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में ही न्यूलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दो मैच कोरोना के चलते कैंसिल किए जा चुके हैं। इसी सीरीज का पहला मैच यहां बिना दर्शकों के खेला गया था। भारत में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैच कोरोना के कारण रद्द कि जा चुके हैं और IPL भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थिगित किया जा चुका है। 

Latest Videos

हजारों लोगों को संक्रमण के बावजूद खेले गए मैच 
लेकिन आस्ट्रेलिया में 1000 लोगों के संक्रमित होने के बावजूद राष्ट्रीय रग्बी लीग, फुटबाल की ए लीग और आस्ट्रेलियाई फुटबाल लीग के मैच खेले गये। एएफएल ने अपना 22 दौर का सत्र शुरू किया जबकि रग्बी लीग में दूसरे दौर के मैच खेले गये

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,068 मामले सामने आए हैं। यहां अभी भी कोरोना के 1,015 मरीज हैं। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh