ISL 2022 फाइनल: केरला ब्लास्टर्स का पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना रहा अधूरा, हैदराबाद ने 3-1 से जीता खिताब

आईएसएल के फाइनल में पहली बार हैदराबाद की टीम पहुंची थी। जबकि केरला ब्लास्टर्स तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी। 2014 और 2016 में, केरला ब्लास्टर्स ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों मौकों पर, वे पूर्ववर्ती एटीके से हार गए थे।

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 5:07 PM IST / Updated: Mar 21 2022, 09:37 AM IST

मडगांव। इंडियन सुपर लीग 2022 (Indian Super League 2022) में रविवार को एक नया विजेता मिल गया। ISL 2022 फाइनल मुकाबला केरला ब्लास्टर्स और हैदराबाद एफसी के बीच खेला गया। पेनाल्टी शूटआउट से हुए फैसले में हैदराबाद एफसी ने 3-1 से केरला ब्लास्टर्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। हैदराबाद के गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमणि ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल बचाकर शानदार जीत दिलाई। 

फाइनल में खिताबी जीत का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से

हैदराबाद एफसी ने रविवार को पेनल्टी शूट-आउट में केरल ब्लास्टर्स को हराकर अपना पहला इंडियन सुपर लीग खिताब जीता। रेगुलेशन और एक्स्ट्रा टाइम में मैच 1-1 से खत्म होने के बाद हैदराबाद ने शूटआउट में केरल को 3-1 से हराया। हैदराबाद के लिए, जोआओ विक्टर, खासा कमारा और हलीचरण नारजारी ने गोल किए, जबकि केवल आयुष अधिकारी ने शूट-आउट में एक गोल किए। 

फाइनल में हैदराबाद पहली बार तो केरला तीसरी बार 

आईएसएल के फाइनल में पहली बार हैदराबाद की टीम पहुंची है। जबकि केरला ब्लास्टर्स तीसरी बार फाइनल में भाग लेगी। 2014 और 2016 में, केरला ब्लास्टर्स ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों मौकों पर, वे पूर्ववर्ती एटीके से हार गए थे। इस बार वह प्रतिष्ठित आईएसएल ट्रॉफी जीतने के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए उतरे हैं।
उधर, हैदराबाद एफसी ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 0-1 से हारने के बावजूद एटीके मोहन बागान पर 3-2 से जीत के बाद क्वालीफाई किया। हैदराबाद ने बार्थोलोम्यू ओगबेचे, यासिर मोहम्मद और जेवियर सिवेरियो के गोल से पहला चरण 3-1 से जीता था। दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद 2016 के बाद पहली बार आईएसएल फाइनल में प्रवेश किया और लीग शील्ड के विजेताओं को डबल लेग सेमीफाइनल में कुल मिलाकर 2-1 से हराया। केरल के लिए पहले चरण में सहल अब्दुल समद ने 1-0 की जीत में एकमात्र गोल किया।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: इस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी KKR, कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा

'Sports Icon' के सम्मान से नवाजे गए सुरेश रैना, इन दिग्गजों को पछाड़कर बने विजेता

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद फिर से लौटेगा एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट

Share this article
click me!