22 साल की नाओमी ओसाका ने दूसरी बार जीता US ओपन का खिताब, फाइनल में अजारेंका को हराया

इससे पहले नाओमी ओसाका (Japan Naomi Osaka) साल 2018 में अमेरिकी ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 11:47 AM IST / Updated: Sep 14 2020, 05:43 PM IST

स्पोर्ट डेस्क. जापान की 22 वर्षीय नाओमी ओसाका (Japan Naomi Osaka) ने दूसरी बार अमेरिकी ओपन का खिताब (US open title) अपने नाम कर लिया है। फाइनल में ओसाका ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका (victoria azarenka) को शिकस्त दी। 

पहले सेट हारने के बाद ओसाका ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीतकर मैच जीता। उन्होंने अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी।

Latest Videos

अमेरिकी ओपन के महिलाओं के सिंगल्स फाइनल मुकाबला यूएसटीए बिली जींस किंग नैशनल टेनिस सेंटर में खेला गया। महज 22 साल की ओसाका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले वह साल 2018 में अमेरिकी ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

विक्टोरिया अजारेंका को तीसरी बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। अजारेंका साल 2012 और 2013 में भी अमेरिकी ओपन की फाइनल में पहुंचीं थीं जहां उन्हें दोनों बार दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने हराया था।

1994 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब कोई महिला खिलाड़ी ने पहला सेट हारने के बाद अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी को मात दी और फाइनल में जगह बनाई। ओसाका ने मेजबान जेनिफर ब्रैडी को 7-6 (1), 3-6, 6-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश हासिल किया।

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया था। 

अजारेंका ने टूर्नामेंट की तीसरी वरीय खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 1-6, 6-3, 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। अजारेंका तीसरी बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचीं थी लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला