मल्लखंब में मध्य प्रदेश के एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन, 5 गोल्ड मेडल्स किए अपने नाम, ओवरऑल चैंपियन

यशोधरा राजे सिंधिया ने एशियानेट को बताया कि जब वह दिसंबर 2005 में डीएसवाईडब्ल्यू की बागडोर संभाली तो राज्य में मलखंब महत्वहीन था। सीएम ने इसे हमारे एमपी राज्य खेल के रूप में घोषित किया। हमने 11 फीडर सेंटर लगाए, और आज परिणाम सामने हैं। हमने आमतौर पर चैंपियन रहने वाले महाराष्ट्र को हराया।
 

भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022, देसी खेलों के शानदार उभार का गवाह बन रहा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश के ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम युवा व किशोर एथलीट्स के बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बनाया। ऐसा ही एक देसी खेल है मल्लखंब। मल्लखंब में एथलीट जिमनास्टिक करते हुए रस्सी या डंडे को पकड़कर अपना प्रदर्शन करते हैं। मल्लखंब खेल में मध्य प्रदेश ने अजेय प्रदर्शन करते हुए सभी पदकों पर अपना कब्जा जमाया। मल्लखंब में एमपी के एथलीट्स ने पांच गोल्ड और सिल्वर तथा कई कांस्य पदक जीते हैं। 

यह रहा मल्लखंब का परिणाम...

Latest Videos

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पोल मल्लखंब के फाइनल में मध्य प्रदेश की हर्षिता कणडकर ने गोल्ड जीता तो एमपी की ही सिद्धि गुप्ता ने सिल्वर मेडल जीता है। रोप मल्लखंब में हर्षिता, छत्तीसगढ़ की सरिता पायम के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कों में पोल मल्लखंब में इंद्रजीत नगर और प्रणव कोरी संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ के मोनू नेताम के साथ दूसरे स्थान पर थे। रोप मल्लखंब के लिए, पंकज गर्गमा ने शीर्ष स्थान हासिल किया, उसके बाद नागर दूसरे स्थान पर रहे। हैंगिंग मल्लखंब के लिए, गर्गमा ने फिर से टॉप रहते हुए गोल्ड जीता। 

यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर दी बधाई

खेल में एमपी के क्लासिक प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, राज्य की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा कि खेलो इंडिया यूथ गेस्म में मलखंभ में अद्भुत प्रदर्शन! एमपी राज्य मलखंब अकादमी के युवा खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई। यूथ गेम्स में 12 मेडल जीतकर मध्य प्रदेश ओवरऑल चैंपियन बना है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार, जिन्होंने हमेशा इस पारंपरिक खेल का समर्थन किया और 2005 में इसे राजकीय खेल बनाया।

यशोधरा राजे सिंधिया ने एशियानेट को बताया कि जब वह दिसंबर 2005 में डीएसवाईडब्ल्यू की बागडोर संभाली तो राज्य में मलखंब महत्वहीन था। सीएम ने इसे हमारे एमपी राज्य खेल के रूप में घोषित किया। हमने 11 फीडर सेंटर लगाए, और आज परिणाम सामने हैं। हमने आमतौर पर चैंपियन रहने वाले महाराष्ट्र को हराया।

यह भी पढ़ें:

Rajya Sabha election 2022 results: महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक के नतीजों से क्यों खुश है बीजेपी

4 राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए इलेक्शन में जानिए किस पार्टी को कहां से जीत मिली

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो