Ligue 1: सितारों से सजी टीम पेरिस सेंट जर्मेन की शर्मनाक पराजय, एकतरफा मुकाबले में मोनाको ने रौंदा

फुटबॉल की सबसे मजबूत टीमों में शुमार पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint Germain) को सोमवार तड़के लीग-1 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पीएसजी (PSG) को अपने से कहीं अधिक कमजोर टीम मोनाको (Monaco) ने एकतरफा मुकाबले में 0-3 से हरा दिया। इस हार से पीएसजी की काफी किरकिरी हो रही है। सितारों से सजी टीम की ऐसी दुर्दशा की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2022 5:27 AM IST / Updated: Mar 21 2022, 11:21 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: फुटबॉल की सबसे मजबूत टीमों में शुमार पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint Germain) को सोमवार तड़के फ्रेंच लीग-1 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पीएसजी (PSG) को अपने से कहीं अधिक कमजोर टीम मोनाको (Monaco) ने एकतरफा मुकाबले में 0-3 से हरा दिया। इस हार से पीएसजी की काफी किरकिरी हो रही है। एमबीप्पे और नेमार जैसे सितारों से सजी टीम की ऐसी दुर्दशा की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। 

विसम ने दागे दो शानदार गोल 

Latest Videos

मोनाको की ओर से इस मैच में विसम बेन येद्दर का खेल सबसे प्रभावशाली नजर आया। उन्होंने मैच में दो गोल दागकर अपने टीम को अंत तक मुकाबले में आगे रखा। उन्होंने मैच के 25वें और 84वें मिनट में गोल किए। वहीं टीम की ओर से तीसरा गोल केविन वोलैंड ने मैच को 68वें मिनट में किया। वहीं दूसरी ओर दिग्गजों से भरी बड़ी पीएसजी टीम पूरे मैच में गोल के लिए तरसती रही। टीम एक बार भी मोनाको की रक्षापंक्ति को भेद नहीं पाई। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो बड़ी खबर, एक अच्छी और एक बुरी

प्वाइंट टेबल में मजबूत लेकिन प्रतिष्ठा को लगा धक्का 

पेरिस सेंट जर्मेन टीम की प्रतिष्ठा को इस हार से गहरा धक्का लगा है। टीम हालांकि टेबल में अब भी नंबर पर एक पर काबिज है लेकिन कमजोर टीम से एकतरफा मुकाबले में हार न फैंस को हजम हो पा रही है और न क्लब को। फ्रेंच लीग-1 में टीम कुल 65 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। टीम ने अब तक 29 मैच खेले हैं जिसमें से टीम ने 20 में जीत दर्ज की है और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 5 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: All England Badminton Championships: लक्ष्य सेन ने हार के कारणों का किया बेबाकी से खुलासा

वहीं दूसरी ओर बात मोनाको की करें तो उसने लीग में शुरुआत तो हल्की ही की थी, लेकिन अब टीम लय हासिल करते हुए बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार चुनौती पेश कर रही है। पीएसजी के खिलाफ जीत भी इसी का नतीजा है कि टीम ने अपने खेल में काफी सुधार किया है। टीम प्वाइंट टेबल में 44 अंकों के साथ सातवें नंबर पर काबिज है। अब तक मोनाको ने 29 मैच खेले हैं जिनमें से 12 में जीत दर्ज की है, और 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 8 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। 

हार पर क्या बोले एमबाप्पे 

इस हार के बाद स्टार फुटबॉलर एमबाप्पे ने कहा, "हम इस मुकाबले को जीत सकते थे, लेकिन अहम मौकों पर की गई चूक हमें भारी पड़ गई। हम विरोधियों को कमजोर समझने की भूल को त्यागना होगा। मोनाको ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और वे वास्तव में जीत के हकदार थे। हम इस हार की समीक्षा करेंगे।"  

यह भी पढ़ें: 

बीसीसीआई की हो गई किरकिरी, बेंगलुरु टेस्ट की पिच को लेकर खड़े हो गए सवाल

शेन वॉर्न को अंतिम विदाई, परिवार और दोस्तों समेत क्रिकेट जगत की इन दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

IPL 2022: अपने पहले खिताब के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कस ली कमर, रिकी पोंटिंग ने कही बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts