शरथ कमल को मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार, निखत जरीन सहित 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उनको अवार्ड देकर सम्मानित करेंगी। 30 नवम्बर को आयोजित खेल पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसी समारोह में अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को भी मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

Major Dhyanchand Khel Award: देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। खेल के क्षेत्र का सर्वोच्च अवार्ड मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार को इस बार टेबल टेनिस के दिग्गज को दिया गया है। टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरथ कल को इस बार पुरस्कार से नवाजा गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उनको अवार्ड देकर सम्मानित करेंगी। 30 नवम्बर को आयोजित खेल पुरस्कार समारोह में शरथ कमल को सम्मानित किया जाएगा। इसी समारोह में अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को भी मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

अर्जुन पुरस्कार के लिए भी 25 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान...

Latest Videos

मेजर ध्यान चंद खेल पुरस्कार के अलावा सरकार ने अर्जुन पुरस्कारों के लिए भी 25 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है। इस बार अर्जुन पुरस्कार निखत जरीन ( बॉक्सिंग), सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), एल्डोस पॉल (एथलेटिक्स), अविनाश मुकुंद साबले (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एचएस प्रणय (बैडमिंटन), अमित (मुक्केबाजी), भक्ति प्रदीप कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रज्ञानानंद (शतरंज), दीप ग्रेस एक्का (हॉकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लॉन बॉल), सागर कैलास ओवलकर (मलखंभ), इलावेनिल वलारिवन (शूटिंग), ओमप्रकाश मिथरवाल (शूटिंग), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (वेटलिफ्टिंग) के अलावा अंशु (कुश्ती), सरिता (कुश्ती), परवीन (वुशु) को दिया गया है। अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस बार मानसी गिरीशचंद्र जोशी (पैरा बैडमिंटन, तरुण ढिल्लन (पैरा बैडमिंटन), स्वप्निल संजय पाटिल (पैरा स्विमिंग), जेरलिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन) इस पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाएंगे।

द्रोणाचार्य पुरस्कार इनको मिला

विभिन्न खेलों के कोच को पुरस्कृत करने के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है। इस बार द्रोणाचार्य पुरस्कार तीरंदाजी कोच जीवनजोत सिंह तेजा, मुक्केबाजी कोच मोहम्मद अली कमर, पैरा शूटिंग कोच सुमा सिद्धार्थ शिरूर, कुश्ती कोच सुजीत मान को दिया गया है। लाइफटाइम कैटेगरी के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार इस बार दिनेश जवाहर लाड (क्रिकेट), बिमल प्रफुल्ल घोष (फुटबॉल), राज सिंह (कुश्ती) को दिया गया है।  वहीं, खेलों में लाइफटाइम अचीवमेंट ध्यानचंद पुरस्कार इस बार एथलेटिक्स के अश्विनी अंकुजी सी, हॉकी के धर्मवीर सिंह, कबड्डी के बीसी सुरेश, पैरा एथलेटिक्स नीर बहादुर गुरुंग को दिया गया है।

और पढ़ें: 

शोएब मलिक से पहले इन लड़कों संग थी सानिया मिर्जा के अफेयर की खबर, एक तो बॉलीवुड के सुपर स्टार हैंFirst Published Nov 13, 2022, 10:28 AM IST

मॉडल के चक्कर में हुआ सानिया मिर्जा और शोएब का तलाक! दोस्त ने किया दंग करने वाला दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts