Tokyo Olympics 2020: बॉक्सिंग में भारत की शानदार शुरुआत, मैरीकॉम ने जीता पहला मुकाबला

Published : Jul 25, 2021, 02:23 PM ISTUpdated : Jul 25, 2021, 02:24 PM IST
Tokyo Olympics 2020: बॉक्सिंग में भारत की शानदार शुरुआत, मैरीकॉम ने जीता पहला मुकाबला

सार

इस जीत के साथ ही मैरीकॉम ने अगले राउंड में जगह बना ली है। देश को मैरीकॉम से गोल्ड की उम्मीद है। 

टोक्यो. टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भारत की स्टार महिला बॉक्सर मैरीकॉम (Mary Kom) ने जीत के साथ आगाज किया है। मैरीकॉम ने डोमिनिका की मिगुएलिना हर्नांडेज (Mary Kom vs Miguelina Hernandez) के खिलाफ मुकाबला जीत लिया है। महिलाओं के 51 किलोग्राम भार वर्ग में बॉक्सिंग के राउंड ऑफ 32 का मुकाबला 4-1 से जीता।

 

 

3 राउंड के मुकाबले में मैरीकॉम ने पहला राउंड संभलकर खेला। मैरीकॉम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था। लेकिन अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैरीकॉम जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैरीकॉम ने अगले राउंड में जगह बना ली है।

इसे भी पढ़ें- Exclusive Interview: 22 किलोमीटर साइकिल चलाकर वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग के लिए जाती थी मीराबाई चानू
 

मैरीकॉम ने विरोधी खिलाड़ी को अटैक करने का ज्यादा मौका नहीं दे रही थीं। मैरीकॉम दूरी बनाकर खेल रही थीं। पहले राउंड के बाद मैरीकॉम को थोड़ा फायदा मिलता हुआ दिखाई दिया। मैरीकॉम ने तीसरे राउंड में आते ही अटैक शुरू किया। मैरीकॉम के सामने हर्नांडिज गार्सिया डिफेंस की स्थिति में नज़र आती रहीं। 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi की वाइफ खूबसूरती में हिरोइनों को देती हैं टक्कर, नेटवर्थ और प्रोफेशन जान चौंक जाएंगे!
बोतलें फेंकी, कुर्सियां तोड़ीं..., मेस्सी को नहीं देखने पर फैंस हुए नाराज, स्टेडियम में मचाया उत्पात