वीजा केस जीतने के बाद रिहा हुए Novak Djokovic, कहा- अब भी Australian Open में खेलना चाहता हूं

विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सोमवार को ऑस्ट्रेलियन इमिग्रेशन डिटेंशन से रिहा कर दिया गया। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा 'मैं प्रसन्न और आभारी हूं कि न्यायाधीश ने मेरा वीजा रद्द करने के फैसले को रद्द कर दिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को सोमवार को ऑस्ट्रेलियन इमिग्रेशन डिटेंशन से रिहा कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया का वीजा रद्द करने के मामले में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जोकोविच को छोड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद उनकी रिहाई हो पाई। अब जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम पुरुष खिताब जीतने के लिए खेल सकते हैं। जोकोविच के पक्ष में अदालत का फैसला आने के बाद उनके प्रशंसकों ने जश्न मनाया। 

कोर्ट के फैसले के बाद नोवाक जोकोविच ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा 'मैं प्रसन्न और आभारी हूं कि न्यायाधीश ने मेरा वीजा रद्द करने के फैसले को रद्द कर दिया। पिछले एक सप्ताह में जो कुछ भी हुआ है, उसके बावजूद मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना चाहता हूं। मैं यहां अपने प्रशंसकों के बीच सबसे महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक में खेलने के लिए आया था। अभी के लिए मैं और कुछ नहीं कह सकता। इस सब में मेरे साथ खड़े रहने और मुझे मजबूत बने रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद।'

Latest Videos

 

यह है मामला
बीते सप्ताह ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए पहुंचे सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी जोकोविच का वीजा कोरोना वैक्सीनेशन नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया था। उन्हें हिरासत में रखा गया था। जोकोविच इस लड़ाई को कोर्ट में ले गए थे। जज एंथनी कैली ने जोकोविच के वीजा रद्द करने के ऑस्ट्रेलियाई प्राधिकरण के फैसले को खारिज कर दिया है। अब वह ऑस्ट्रेलिया में दाखिल हो सकते हैं। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में दुनिया में सबसे सख्त कोरोना संबंधी नियम लागू हैं। ऑस्ट्रेलिया के आम लोगों को देश में आजादी से आवागमन करने के लिए टीका लगवाना अनिवार्य है। कोरोना का टीका नहीं लगवाने के बाद भी जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए छूट दी गई थी। जोकोविच पर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका वीजा रद्द कर दिया गया और उन्हें इमिग्रेशन के डिटेंशन में डाल दिया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश