कैसे देश के लिए मेडल जीतेंगे खिलाड़ी जब कोच ही नहीं मिलेंगे, बॉक्सर लवनीना ने लगाया BFI पर उत्पीड़न का आरोप

भारतीय बॉक्सिंग टीम रविवार रात आयरलैंड में ट्रेनिंग के बाद यहां गेम्स विलेज पहुंची, लेकिन लवलीना की निजी कोच संध्या गुरुंग गांव में प्रवेश नहीं कर सकीं क्योंकि उनके पास मान्यता नहीं है। लवलीना शायद राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपने निजी कोच अमेय कोलेकर को अपने साथ रखना चाहती थीं, लेकिन वह लंबी सूची में शामिल नहीं थे।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के लिए पदक जीतने के लिए खून-पसीना बहा रहे खिलाड़ी, खेल प्राधिकरणों व निरंकुश नौकरशाही का शिकार हो रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली लवनीना बोर्गोहेन ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) पर खुद के मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। लवलीना के उत्पीड़न वाले ट्वीट के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। कॉमनवेल्थ गेम्स लिए गई लवलीना के ट्वीट के बाद खेल मंत्रालय भी सक्रिय हो गया है। ओलंपियन की शिकायत पर मिनिस्ट्री ने भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) से तत्काल प्रभाव से लवलिना के कोच के लिए एक्रिडिएशन की व्यवस्था करने के लिए कहा है।

लवलीना ने क्या कहा?

Latest Videos

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने सोमवार को ट्विटर पर दावा किया कि ओलंपिक पदक जीतने में मदद करने वाले उनके कोचों को हटा दिए जाने की वजह से वह सही से प्रैक्टिस नहीं कर पा रही हैं जिसके कारण उनको मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। बताया कि उनकी कोच संध्या गुरुंग को वर्तमान में कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में प्रवेश की अनुमति नहीं है। लवलीना ने अपने पत्र में लिखा कि आज बहुत दुख के साथ, मैं अपने साथ हो रहे लगातार उत्पीड़न के बारे में सभी को बताना चाहती हूं। जिन कोचों ने मुझे ओलंपिक पदक जीतने में मदद की, उन्हें हमेशा किनारे किया जाता है, जिसने मेरे प्रशिक्षण कार्यक्रम को बुरी तरह प्रभावित किया है।

लवलीना ने पोस्ट किया कि कोचों में से एक संध्या गुरुंगजी हैं, जो द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं। मुझे अपने कोचों को दल में शामिल करने के लिए हाथ जोड़कर विनती करनी पड़ी। मैं इस परीक्षा के कारण मानसिक रूप से परेशान महसूस कर रही हूं। अभी, मेरी कोच संध्या गुरुंग राष्ट्रमंडल खेल गांव के बाहर खड़ी है और उसे प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मेरे कार्यक्रम के शुरू होने से ठीक आठ दिन पहले, मेरे ट्रेनिंग प्रोग्राम में बाधा उत्पन्न हुई है। मेरे अन्य कोच को भारत वापस भेज दिया गया है।

रविवार की रात बॉक्सिंग टीम पहुंची आयरलैंड

भारतीय बॉक्सिंग टीम रविवार रात आयरलैंड में ट्रेनिंग के बाद यहां गेम्स विलेज पहुंची, लेकिन लवलीना की निजी कोच संध्या गुरुंग गांव में प्रवेश नहीं कर सकीं क्योंकि उनके पास मान्यता नहीं है। लवलीना शायद राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपने निजी कोच अमेय कोलेकर को अपने साथ रखना चाहती थीं, लेकिन वह लंबी सूची में शामिल नहीं थे। लवलीना ने आरोप लगाया कि इस्तांबुल में विश्व चैम्पियनशिप से पहले उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया और उन्हें डर है कि आगामी बर्मिंघम खेलों में भी ऐसा ही कुछ होगा।

उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस सब के बीच खेलों (सीडब्ल्यूजी) पर कैसे ध्यान केंद्रित करूंगा? मेरी विश्व चैंपियनशिप को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। मैं नहीं चाहता कि राजनीति के कारण मेरा राष्ट्रमंडल खेल प्रभावित हो। उम्मीद है कि मैं इस राजनीति से उबरूंगी और देश के लिए पदक जीतूंगी।

यह भी पढ़ें:

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

संसद मानसून सत्र से कांग्रेस के चार सांसद निलंबित, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

गोवा में कथित अवैध बार मामला: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के तीन नेताओं को भेजी लीगल नोटिस, श्रीनिवास ने खोली पोल

भांग खाने वाला नहीं करता rape-मर्डर या डकैती! BJP MLA का दावा, बोले-सरकार दे भांग को बढ़ावा

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'