मर्डर केस में फरार चल रहे ओलंपिक पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने रखा था 1 लाख का इनाम

भारत को दो बार के ओलंपिक मेडल जीताने वाले पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में दोषी पाया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2021 4:45 AM IST / Updated: May 23 2021, 01:33 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत को दो बार के ओलंपिक मेडल दिलवाने वाले पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के पहलवान सागर राणा की हत्या (Sagar Rana Death Case) के मामले में संदिग्ध पाया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहे थे। उन्हें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंडका इलाके से सहयोगी अजय के साथ गिरफ्तार किया गया था। बता दें, कि दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की सूचना देने पर 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। इसके अलावा इस केस में फरार चल रहे अजय के लिए भी 50 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। 

पहलवान की हत्या में संदिग्ध हैं सुशील
ओलंपिक विजेता सुशील कुमार पर आरोप है, कि उन्होंने अपने साथियों के मिलकर दिल्ली के मॉडल टाउन के एक फ्लैट से जबरन अमित, सोनू, भगत और सागर नाम के पहलवान को उठाया और  छात्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में इनकी जमकर पिटाई की। इसमें सोनू, अमित, सागर, रविंद्र और भगत सिंह घायल हो गए। जबकि, सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना बाद से सुशील कुमार अपने साथियों संग फरार थे। जिसके बाद उन्हें शनिवार रात हिरासत में लिया गया।

Latest Videos

क्रिमनल की तरह पुलिस को दे रहे थे चकमा
सुशील कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे। उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल सेल का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर शिवकुमार और इंस्पेक्टर कर्मबीर के आलवा ACP अत्तर सिंह सुपरवाइज कर रहे थे। बताया जा रहा है, कि शनिवार को वह कार छोड़कर स्कूटी से किसी से मिलने जा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने धर-पकड़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पकड़ने के लिए पुलिस ने दिल्ली के अलावा भटिंडा, मोहाली समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। 

ऐसा रहा सुशील का रेसलिंग करियर
सुशील कुमार नजफगढ़ के बापरोला गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 2010 में फ्रीस्टाइल पहलवानी में भारत के लिए पहला ओलंपिक मेडल जीता था। वह अब तक रेसलिंग में भारत के एकमात्र विश्व चैंपियन हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में सिल्वर और 2008 में कांस्य पदक जीता था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें IPL के दिनों को याद कर चहल की वाइफ ने शेयर की कोहली संग फोटो

मां बनने के बाद अनुष्का और नताशा में आया इतना बदलाव

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा