Tokyo Para Olympics के लिए भारत का थीम सांग लांच, यूपी के गीतकार ने बताया किसकी प्रेरणा से मिली सफलता

24 अगस्त से 5 सितंबर तक पैरा ओलंपिक में कुल 54 पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। वह 9 अलग-अलग खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय एथलीट टीम का प्रदर्शन चल रहा है। उधर, पैरा ओलंपिक (Para Olympics) की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीट कमर कस रहे हैं। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भारतीय पैरालंपिक टीम (Indian Para olympic team) के लिए थीम गीत "कर दे कमल तू" जारी किया।

लखनऊ के रहने वाले दिव्यांग क्रिकेटर संजीव सिंह की आवाज में थीम सांग 'कर दे कमल तू' है।

Latest Videos

टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक खेलों में भारतीय टीम 9 इवेंट्स में भाग लेगी। इंडिया की 54 एथलीटों की टीम जा रही है। 

 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे पैरा-एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। 

थीम सांग गाने वाले संजीव सिंह ने कहा कि यह थीम सांग रियो 2016 पैरा खेलों में डॉ दीपा मलिक की कविता से प्रेरित है। संजीव ने कहा, मैं चाहता हूं कि यह गीत पैरा-एथलीटों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करे। वे पहले से ही अपने जीवन में विजेता हैं लेकिन जीता गया पदक पूरे देश का ध्यान आकर्षित करेगा और देश को गौरवान्वित करेगा।

24 अगस्त से 5 सितंबर तक पैरा ओलंपिक में कुल 54 पैरा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। वह 9 अलग-अलग खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules