Premier League: प्रीमियर लीग में फिर फूट कोरोना बम, एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी Corona Positive

प्रीमियर लीग की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, "प्रीमियर लीग पुष्टि करती है कि सोमवार 21 फरवरी और रविवार 27 फरवरी के बीच 3,016 खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों का कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था। इनमें से 13 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 5:00 AM IST / Updated: Mar 01 2022, 10:31 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना (Corona) का प्रकोप खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिताएं इसके प्रकोप से लगातार प्रभावित हो रही हैं। ताजा मामला प्रतिष्ठित प्रीमियर लीग (Premier League) से जुड़ा है जहां एक साथ 13 नए खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ से जुड़े लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खुद प्रीमियर लीग ने पुष्टि की है कि प्रतियोगिता में 13 नए कोविड-19 (COVID-19) मामले सामने आए हैं। 

3,016 खिलाड़ियों और कर्मचारियों के किए गए टेस्ट 

प्रीमियर लीग की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, "प्रीमियर लीग पुष्टि करती है कि सोमवार 21 फरवरी और रविवार 27 फरवरी के बीच 3,016 खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों का कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था। इनमें से 13 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। 

खिलाड़ियों के नाम नहीं किए जाएंगे सार्वजनिक 

प्रीमियर लीग ने अपने बयान में आगे कहा, "क्लब या व्यक्तियों के बारे में कोई विशेष विवरण लीग द्वारा प्रदान नहीं किया जाएगा। हालांकि पॉजिटिव खिलाड़ियों की संख्या साप्ताहिक आधार पर सार्वजनिक की जाएगी। प्रीमियर लीग प्रतियोगिता की एकता और पारदर्शिता के उद्देश्यों के लिए यह एकत्रित जानकारी प्रदान कर रहा है।" 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर FIFA और UEFA ने लगाया प्रतिबंध, रूसी टीम इंटरनेशनल फुटबाल से निलंबित

इससे पूर्व, लीड्स युनाइटेड ने जेसी मार्श को क्लब के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की पुष्टि कर दी है। 48 साल के जेसी मार्श ने जून 2025 तक प्रभावी रहने वाले एलैंड रोड पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बतौर कोच उनकी पहली चुनौती लीसेस्टर सिटी के खिलाफ मुकाबले से होगी।  मार्श, एक पूर्व यूएसए अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर रह चुके हैं, जो पहले एमएलएस में डीसी यूनाइटेड, शिकागो फायर और चिवास यूएसए के लिए खेला था।

कोरोना के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं प्रभावित हो रही हैं। कई देशों ने अपनी घरेलू प्रतियोगिताओं को या तो रद्द कर दिया है या उनकी तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया हैं। ज्यादातर खेल प्रतियोगिताएं पहले ही बिना दर्शकों के या सीमित दर्शक संख्या के साथ आयोजित  हो रही हैं। ऐसे में लगातार खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने से समस्या और भी बढ़ सकती है। 

यह भी पढ़ें: 

Russia-Ukraine War: रूसी और बेलारूसी एथलीटों का भविष्य अधर में, खिलाड़ियों को चुकानी होगी युद्ध की कीमत

Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने

Russia-Ukraine War: अपने देश की अस्मत बचाने बंदूक लेकर दुश्मनों के खिलाफ उतरा पूर्व बॉक्सर और मेयर

Share this article
click me!