Pro Kabaddi League: बुधवार से शुरू होगा कबड्डी का रोमांच, पहले दिन खेले जाएंगे 3 मुकाबले

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन की शुरुआत बुधवार 22 दिसंबर से होने जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 4:03 AM IST / Updated: Dec 22 2021, 09:34 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने जा रही है। कोरोना प्रकोप के चलते इस बार टूर्नामेंट बंदिशों के साथ आयोजित होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 12 टीमों के एक साथ एक ही होटल में रखा जाएगा। खिलाड़ियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलने की आजादी नहीं होगी। सभी खिलाड़ियों को सख्ती के साथ बॉयो बबल का पालन करना होगा। 

Latest Videos

बिना दर्शकों के आयोजित होंगे मैच: 

जो लोग स्टेडियम में बैठकर कबड्डी का लुत्फ उठाते थे उन्हें इस बार निराशा हाथ लगेगी। इस बार के मैच बिना दर्शकों के ही आयोजित होंगे। सभी मैचों के लाइव प्रसारण होंगे उसी के माध्यम से दर्शक प्रो कबड्डी लीग के मैच देख सकेंगे। अब तक आयोजकों ने पहले फेज के शेड्यूल की ही घोषणा की है। दूसरे फेज के शेड्यूल की घोषणा जनवरी में की जाएगी। पहले फेज में कुल 66 मैच खेले जाएंगे। 

दो सप्ताह पूर्व ही आयोजकों ने इस आयोजन से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक की। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने कहा, "सीजन के सभी मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे। पहले चार दिनों तक ट्रिपल हेडर का आयोजन किया जाएगा। सीजन का शुरुआती मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा। दूसरा मैच सदर्न डर्बी और तेलुगु टाइटन्स के बीच होगा, जबकि तीसरा मैच यूपी योद्धा और गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। ट्रिपल-हेडर मैच टूर्नामेंट के दौरान केवल शनिवार को खेले जाएंगे, जो कि शाम 7:30 बजे, रात 8:30 बजे और रात 9:30 बजे शुरू होंगे।"

आठवें सीजन के पहले हाफ का शेड्यूल आ गया है, जबकि दूसरे हाफ का शेड्यूल अगले साल जनवरी के मध्य में आएगा। कोरोना महामारी के बीच खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर को पूरी तरह से सुरक्षित बायो-बबल में बदल दिया है। अधिकारियों द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सभी 12 टीमें एक ही स्थान पर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के प्रमुख हथियार को लगी जंग

IND vs SA: भारतीय खिलाड़ियों ने 1400 मीटर की ऊंचाई पर किया अभ्यास

IND vs SA: तीन साल पहले संन्यास लेना चाहते थे अश्विन, रवि शास्त्री की इस बात से थे नाराज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts