पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शुक्रवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: स्टार भारतीय शटलर और शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शुक्रवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट (Syed Modi International Badminton Tournament) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लखनऊ में चल रहे इस टूर्नामेंट में तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में सिंधु ने सुपानिदा काटेथॉन्ग को हरा दिया।
बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त बाएं हाथ की थाईलैंड की शटलर को रोचक मुकाबले में 11-21, 21-12, 21-17 से हरा दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 1 घंटे 5 मिनट तक चला।
सुपानिदा ने मैच की शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वे अपनी लय को आगे बरकरार नहीं रख सकी। सुपानिदा ने पहले गेम के एक समय 11-6 की बढ़त बना ली थी। सिंधु ने गेम में एक समय 9-13 बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन इसके बाद सुपनिदा ने शानदार खेल दिखाते हुए पहला गेम 21-11 से अपने नाम कर लिया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय ने दूसरे गेम में अविश्वसनीय फाइटबैक दिखाया। पहले गेम के मध्य तक दोनों खिलाड़ी 11-10 के स्कोर के साथ लगभग बराबरी पर थीं। इसके बाद सिंधु ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरे गेम 21-12 से जीतकर शानदार वापसी की।
सुपनिदा ने तीसरे गेम की अच्छी शुरुआत की और 0-4 की बढ़त भी बना ली, लेकिन सिंधु ने आखिरी गेम में फिर शानदार वापसी की। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बार में स्कोर 17-17 था। इसके बाद सिंधु ने फिर कमाल दिखात हुए तीसरा गेम और मैच अपने नाम कर लिया।
सेमीफाइनल में एवगेनिया से भिड़ेंगी सिंधु
सिंधु का अगला मुकाबला सेमीफाइनल में रूस की एवगेनिया कोसेत्सकाया से होगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त कोसेट्सकाया ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की तेरेजा स्वाबिकोवा को सीधे सेटों में 21-8, 21-14 से हराकर अपनी योग्यता साबित की थी।
प्रणय हारकर बाहर
इससे पहले पुरुष एकल में एचएस प्रणय दुनिया के 79वें नंबर के खिलाड़ी अरनौद मर्कले से सीधे गेम में हार गए थे। गैर वरीयता प्राप्त फ्रेंचमैन ने पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को सीधे सेटों में 21-19, 21-16 से हरा दिया। प्रणय और मर्कले के बीच यह मुकाबला 59 मिनट तक चला।
यह भी पढ़ें:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हुए Corona Positive, दिसंबर में ही लिया था क्रिकेट से संन्यास
IND vs SA: वनडे क्रिकेट में पहली बार किसी स्पिनर ने विराट कोहली को नहीं खोलने दिया खाता