Russia-Ukraine War: इस देश ने दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रूस के खिलाफ खेलने से किया इनकार

पोलेंड फुटबॉल टीम (Poland Football Team) रूस के खिलाफ फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया है। पोलैंड को रूस के खिलाफ आगामी 24 मार्च को फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) प्ले-ऑफ खेलना प्रस्तावित है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) ने पूरी दुनिया को दो भागों में विभाजित कर दिया है। यूक्रने के खिलाफ अकारण ही युद्ध छेड़ देने के बाद ज्यादातर देश रूस के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक देश पोलैंड। पोलेंड फुटबॉल टीम (Poland Football Team) रूस के खिलाफ फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया है। पोलैंड को रूस के खिलाफ आगामी 24 मार्च को फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) प्ले-ऑफ खेलना प्रस्तावित है। 

पोलिश फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष सेजरी कुलेज ने शनिवार को कहा, "अब और शब्द नहीं, यह कार्य करने का समय है। यूक्रेन के प्रति रूसी संघ की आक्रामकता के बढ़ने के कारण, पोलिश राष्ट्रीय टीम का ड्रामा (मैच) खेलने का इरादा नहीं है, रूस के खिलाफ हम मैच नहीं खेलेंगे।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: अपने देश की अस्मत बचाने बंदूक लेकर दुश्मनों के खिलाफ उतरा पूर्व बॉक्सर और मेयर

सेजरी कुलेज ने कहा, "यह एकमात्र सही निर्णय है। हम फीफा के लिए एक सामान्य स्थिति को आगे लाने के लिए स्वीडिश और चेक संघों के साथ बातचीत कर रहे हैं।" पोलैंड बनाम रूस के विजेता फाइनल में जगह बनाने के लिए स्वीडन या चेक गणराज्य से खेलने वाले हैं। 

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के कार्यकारी बोर्ड ने सभी अंतर्राष्ट्रीय खेल संघों से रूस या बेलारूस में वर्तमान में नियोजित अपने खेल आयोजनों को स्थानांतरित करने या रद्द करने का आग्रह किया। 

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर रिद्धिमान साहा को धमकी देने के मामले में बीसीसीआई ने गठित की जांच कमेटी, जानिए कौन करेगा जांच?

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने शनिवार को कहा, उन्हें रूसी और बेलारूसी सरकारों द्वारा ओलंपिक टूर के उल्लंघन को ध्यान में रखना चाहिए और एथलीटों की सुरक्षा को पूर्ण प्राथमिकता देना चाहिए। आईओसी के पास रूस या बेलारूस में कोई कार्यक्रम नहीं है। 

यूईएफए ने पहले ही पुरुष चैंपियंस लीग के फाइनल स्थल को रूस से फ्रांस में स्थानांतरित कर दिया है और फॉर्मूला 1 ने यूक्रेन संकट के बीच रूसी ग्रां प्री को रद्द कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: 

Happy Birthday Bajrang Punia: बजरंग पूनिया के साथ परिवार ने भी किया त्याग, तब जाकर देश को मिला वर्ल्ड चैंपियन

India vs Sri Lanka: रवींद्र जडेजा पर फिर चढ़ा 'पुष्पा' का बुखार, मैच के दौरान की अल्लू अर्जुन नकल

IND vs SL: टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, जानें विराट कौनसे नंबर पर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार