पाक गेंदबाज हसन ने शादी के एक दिन पहले शेयर की फोटो, सानिया बोलीं- अब मैं तुम्हारी ननद बन गई

Published : Aug 20, 2019, 03:55 PM ISTUpdated : Aug 20, 2019, 04:07 PM IST
पाक गेंदबाज हसन ने शादी के एक दिन पहले शेयर की फोटो, सानिया बोलीं- अब मैं तुम्हारी ननद बन गई

सार

शादी के एक दिन पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- बैचलर के तौर पर यह मेरी आखिरी रात है। हसन अली गुरूवार को भारतीय लड़की के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

इस्लामाबाद. शादी के एक दिन पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- बैचलर के तौर पर यह मेरी आखिरी रात है। हसन अली गुरूवार को भारतीय लड़की के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हरियाणा की रहने वाली शामिया फ्लाइट इंजीनियर हैं। हसन के ट्वीट के बाद यूजर्स भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करने लगे। इस बीच भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हसन को अलग ही अंदाज में विश करते हुए एक अनुरोध किया। 

क्या लिखा सानिया ने 
सानिया ने बधाई देते हुए हसन से कहा- बधाई हो हसन आप दोनों के लिए जीवन भर के प्यार और खुशी की कामना करते हैं .. इस बार आपको हमें ननद की तरह व्यवहार करना होगा।' बता दें सानिया ने पाकिस्तान ऑलराउंडर शोएब मलिक से शादी की है। अब हसन भी भारतीय लड़की से शादी कर रहे हैं।  


इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान के गेंदबाज जल्द हरियाणा की लड़की से शादी करेंगे। लड़की हरियाणा की नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू हैं। दोनों के फैमिली मेंबर एक दूसरे से संपर्क में थे। खबर थी कि  अगस्त के तीसरे हफ्ते में हसन अली शादी कर लेंगे। अब हसन अली गुरूवार को शामिया से निकाह कर लेंगे। दोनों दुबई में एक आयोजन में निकाह में कबूल करेंगे। शामिया इंडियन एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर है। शामिया ने फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।  

बंटवारे में अलग हो गए थे परिवार
शामिया नूंह चंदैनी गांव की रहने वाली हैं। शामिया के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद से रिटायर हैं। लियाकत के दादा और पाकिस्तान के पूर्व सांसद सरदार तुफैल सगे भाई थे। 1947 में हिंदुस्तान और पाकिस्तान बंटवारे के समय सरदार तुफैल पाकिस्तान के कसूर जिला में चले गए थे। 

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की हुई थी शादी
इससे पहले शोएब मलिक और भारत की टेनिस स्टार सनिया मिर्जा ने शादी की थी। इससे पहले पाकिस्तान के मशहूर गेंदबाज ने मोहसिन खान ने एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की थी। हालांकि दोनों के बीच तलाक हो गया था। 

PREV

Recommended Stories

Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज