जूनियर वर्ल्डकप में सिल्वर लाने वाली शूटर ने किया खुलासा, 'मेरे लिए पिता ने छोड़ दिया अपना करियर'

हैदराबाद की इस निशानेबाज ने नवंबर 2019 में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 3:50 PM IST

नई दिल्ली. जूनियर विश्व कप रजत पदक विजेता ईशा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनके निशानेबाजी करियर में मदद करने के लिये उनके पिता ने रैली ड्राइविंग से संन्यास ले लिया।

हैदराबाद की इस निशानेबाज ने नवंबर 2019 में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

उन्होंने कहा, "जैसे ही मैंने इस खेल को गंभीरता से लेना शुरू किया, मेरे पिता ने अपनी रैलियों को कम करना शुरू कर दिया ताकि निशानेबाजी में मेरी मदद कर सकें। लेकिन बाद में मेरे पिता ने रैली ड्राइविंग से संन्यास ले लिया ताकि मेरे साथ टूर्नामेंट में यात्रा कर सकें और ट्रेनिंग सत्र के दौरान मेरे खेल में मदद कर सकें।" 
 

Share this article
click me!