जूनियर वर्ल्डकप में सिल्वर लाने वाली शूटर ने किया खुलासा, 'मेरे लिए पिता ने छोड़ दिया अपना करियर'

हैदराबाद की इस निशानेबाज ने नवंबर 2019 में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
 

नई दिल्ली. जूनियर विश्व कप रजत पदक विजेता ईशा सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनके निशानेबाजी करियर में मदद करने के लिये उनके पिता ने रैली ड्राइविंग से संन्यास ले लिया।

हैदराबाद की इस निशानेबाज ने नवंबर 2019 में एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

Latest Videos

उन्होंने कहा, "जैसे ही मैंने इस खेल को गंभीरता से लेना शुरू किया, मेरे पिता ने अपनी रैलियों को कम करना शुरू कर दिया ताकि निशानेबाजी में मेरी मदद कर सकें। लेकिन बाद में मेरे पिता ने रैली ड्राइविंग से संन्यास ले लिया ताकि मेरे साथ टूर्नामेंट में यात्रा कर सकें और ट्रेनिंग सत्र के दौरान मेरे खेल में मदद कर सकें।" 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो