कोरोना के खतरे के बावजूद इंग्लैंड में खेलती रही सिंधू, मास्क लगाकर और तुलसी का पानी पीकर किया खुद का बचाव

भारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पी वी सिंधू को आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कोविड 19 के बावजूद खेलने का फैसला किया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 10:16 AM IST

नई दिल्ली. भारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पी वी सिंधू को आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कोविड 19 के बावजूद खेलने का फैसला किया। सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे । इसके साथ ही सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिये कहा गया था । इंग्लैंड कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है ।

सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने कहा ,‘‘ 11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया गया , अगले दिन सुबह गोपी (पुलेला गोपीचंद) ने हमसे कहा कि मैच नहीं खेलते हैं और वापिस जाते हैं । क्या ख्याल है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सिर्फ सिंधू, लक्ष्य सेन, सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा दूसरे दौर में थे । हमने खेलने का फैसला किया । विमल ने भी कहा कि खेलते हैं । चूंकि हम पहले से वहां थे और एक दिन और रूकने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था ।’’

Latest Videos

क्वार्टर फाइनल में हारी सिंधू 
साइना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और बी साइ प्रणीत पहले दौर से बाहर हो चुके थे । लक्ष्य दूसरे दौर में हार गया जबकि सिंधू क्वार्टर फाइनल में हारी । रमन्ना ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में कोई मास्क नहीं पहन रहा था लेकिन हमने पहने । हमने सारी एहतियात बरती और खाने के समय ही मास्क उतारते थे । हमने लगातार तुलसी के पत्तों का गर्म पानी पीया ।’’

घर की छत पर ही कसरत कर रही हैं सिंधू 
उन्होंने कहा ,‘‘ सिंधू और मैने लौटने के बाद खुद को अलग कर लिया है । हम किसी से मिल नहीं रहे हैं । मेरी बड़ी बेटी घर के पास रहती है लेकिन हम उससे भी नहीं मिल रहे । सिंधू छत पर ही कसरत करती है और घर के पास जागिंग कर लेती है ।’’

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech