बैडमिंटन: सिंगापुर ओपन में पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, फाइनल में चीन की खिलाड़ी को हराकर अपने नाम किया खिताब

Published : Jul 17, 2022, 12:27 PM ISTUpdated : Jul 17, 2022, 01:49 PM IST
बैडमिंटन: सिंगापुर ओपन में पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, फाइनल में चीन की खिलाड़ी को हराकर अपने नाम किया खिताब

सार

पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सिंगापुर ओपन (Singapore Open) अपन नाम कर लिया है। उन्होंने चीन की वांग झी यी (Wang Zhi Yi) को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी।   

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सिंगापुर ओपन (Singapore Open) जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने कड़े मुकाबले में चीन की खिलाड़ी वांग झी यी (Wang Zhi Yi) को हराया। उन्होंने तीन सेट में वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी। 

पीवी सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जापानी खिलाड़ी साइना कावाकामी को हराया था। 32 मिनट चले मुकाबले में सिंधु ने कावाकामी को 21-15, 21-7 से हराया था। इससे पहले सिंधु और कावाकामी के बीच दो मुकाबले हुए थे। दोनों में ही सिंधु ने जीत हासिल की थी। 

दूसरा सेट हार गईं थी सिंधु
सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 7 है। फाइनल मुकाबले में दुनिया की 11वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी वांग से सिंधु की कड़ी टक्कर हुई। पहला सेट सिंधु ने जीता, लेकिन दूसरा सेट वह हार गईं। तीसरा सेट काफी रोमांचक था। 80-10 प्वाइंट तक सिंधु और वांग के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ। इसके बाद सिंधु वांग पर भारी पड़ती गईं और उन्होंने 21-15 के अंतर से तीसरा सेट जीत लिया। इसके साथ ही सिंधु ने सिंगापुर ओपन के खिताब पर कब्जा कर लिया।

यह भी पढ़ें- बिना शादी के ही मां बन गई ये टेनिस स्टार, शेयर की मंगेतर के साथ बच्चे की फोटो

दो ओलंपिक पदक जीत चुकीं 27 साल की पीवी सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन सुपर 500 ट्रॉफी जीता है। इस सत्र में उनका यह तीसरा खिताब है। इससे पहले सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खीताब जीते थे। वह  28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम की अगुआई करेंगी। इस जीत से राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें-  लॉड्स में खूब जमा रंग जब मिले दो जिगरी यार, धोनी रैना ने लिए भारत बनाम इंग्लैंड मैच के मजे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल