सार
भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए भारतीय टीम के दो जिगरी यार सुरेश रैना और एमएस धोनी भी वहां पहुंचे।
स्पोर्ट्स डे्स्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) इस समय इंग्लैंड (England) के दौरे पर है। यहां वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसका दूसरा मुकाबला गुरुवार, 14 जुलाई को खेला गया। इसमें इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर दिया। इस मैच का लुत्फ उठाने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और उनके जिगरी यार सुरेश रैना (Suresh Raina) भी पहुंचे। इसकी तस्वीर रैना ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। आइए आपको भी दिखाते हैं किस तरह से धोनी और रैना एक दूसरे के साथ लॉर्ड्स पर चिल करते नजर आए...
रैना धोनी का कूल अंदाज
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एमएस धोनी और सुरेश रैना सिर्फ आईपीएल के मंच पर ही एक दूसरे से मिल पाते हैं। ऐसे में जब यह दो जिगरी यार रियूनाइटेड हुए तो फोटो शेयर करना तो बनता ही था। सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ अपनी फोटो शेयर की। जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे हैं और दोनों की दोस्ती इस तस्वीर में साफ झलक रही है। धोनी-रैना के लुक की बात की जाए तो दोनों बहुत डैशिंग लग रहे हैं। एक तरफ जहां धोनी ने येलो टी शर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी की हुई है। तो वहीं, सुरेश रैना ब्लैक टी शर्ट और ब्लू डेनिम के साथ बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।
एक साथ कहा था क्रिकेट को अलविदा
बता दें कि धोनी और रैना की दोस्ती के कसीदे पढ़े जाते हैं। इनकी दोस्ती इतनी पक्की है कि दोनों ने एक साथ ही क्रिकेट से सन्यास लिया। जी हां, 15 अगस्त 2020 को एमएस धोनी के संन्यास की घोषणा के तुरंत बाद सुरेश रैना ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, इसके बाद दोनों आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ खेले। लेकिन इस बार आईपीएल ऑक्शन में सुरेश रैना अनसोल्ड गए। उन्होंने आईपीएल में बतौर कमेंटेटर इस साल डेब्यू किया। वहीं, एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी इस सीजन के शुरुआत में छोड़ दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने टीम की कमान अपने हाथों में ली।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच
गुरुवार को हुए भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की बात की जाए तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 247 रनों का टारगेट भारत को दिया। लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी फेल नजर आई। भारतीय टीम 146 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने 100 रन से यह मैच जीत लिया। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा।
ये भी देखें : वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम, केएल राहुल की एंट्री
49 की उम्र में भी गजब के हैंडसम लगते हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, शेयर की अपनी धांसू तस्वीरें