वियतनाम ओपन के अगले दौर में पहुंचे सिरिल और सौरभ, शुभंकर बाहर

भारत के सिरिल वर्मा ने गुरूवार को यहां तीन गेम तक चले पुरूष एकल के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में मलेशिया के शीर्ष वरीय डेरेन लियू को हराकर उलटफेर किया और वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया।

वियतनाम. भारत के सिरिल वर्मा ने गुरूवार को यहां तीन गेम तक चले पुरूष एकल के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में मलेशिया के शीर्ष वरीय डेरेन लियू को हराकर उलटफेर किया और वियतनाम ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
विश्व रैंकिंग में 97वें स्थान पर काबिज सिरिल ने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लियू को 52 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में 17-21 21-19 21-12 से शिकस्त दी।

बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये अब सिरिल का सामना चीनी क्वालीफायर लेई लान जि से होगा। पुरूष एकल के तीसरे दौर में एक और भारतीय ने जगह सुनिश्चित की है। दूसरे वरीय सौरभ वर्मा ने जापान के कोडाई नारोका को 54 मिनट में 22-20 22-20 से शिकस्त दी। सौरभ का सामना जापान के यु इगाराशी से होगा।

Latest Videos

हालांकि तीसरे वरीय शुभंकर डे का सफर मलेशिया के गैर वरीय जिया वेई टान से सीधे गेम में 11-21 17-21 से हारकर खत्म हो गया। अरूण जार्ज और संयम शुक्ला के चीनी ताइपे की शीर्ष वरीय जोड़ी से हारने के बाद पुरूष युगल स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया। उन्हें लू चिंग याओ और यांग पो हान की जोड़ी से 13-21 11-21 से हार मिली।
(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts