Thomas Cup 2022 जीतकर भारत लौटा देश का लाल लक्ष्य सेन, कहा- कुछ भी असंभव नहीं

Thomas Cup 2022: 15 मई को थॉमस कप जीतकर भारत के लिए इतिहास रचने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन सोमवार रात स्वदेश लौट आए।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की मेंस बैडमिंटन टीम ने 15 मई को इतिहास रचा था और 73 साल में पहली बार भारत को थॉमस कप (Thomas Cup 2022) दिलाया था। अब भारत के लिए इतिहास रचने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) सोमवार रात स्वदेश लौट आए। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में उनके आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। वहीं, लक्ष्य सेन ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पहली बार थॉमस कप ट्रॉफी जीतने पर अपनी खुशी जाहिर की। आइए आपको बताते है थॉमस कप जीतने से पहले और बाद में लक्ष्य के मन में क्या चल रहा था।

भारत के लिए गर्व का क्षण 
बेंगलुरु पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान लक्ष्य सेन ने कहा कि "यह वास्तव में भारत के लिए गर्व का क्षण है। एक टीम के रूप में सभी एक साथ आए और थॉमस कप विजेता बनें।" इतना ही नहीं मीडिया से बातचीत के दौरान लक्ष्य ने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या और पहले गेम में हारने के बाद कमबैक करने की जर्नी को भी मीडिया से शेयर किया। 

Latest Videos

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत में वह पेट दर्द और इंफेक्शन के कारण में कोर्ट पर अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सके थे। लेकिन क्वार्टर और सेमीफाइनल में उन्होंने जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि मैंने अपने स्तर पर ठीक होने और फाइनल में कमबैक करने की पूरी कोशिश की। हालांकि, फाइनल पूरी तरह से एक अलग माहौल था क्योंकि वह दूसरे और तीसरे दौर में चीजों को बदलने में कामयाब रहे।

ऐसा रहा था मैच का हाल
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने थॉमस कप के फाइनल के पहले मैच में इंडोनेशिया के खिलाड़ी गिनटिंग को हराकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने पहले मैच में इंडोनेशिया के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21, 21-17 और 21-16 से हराया। अपनी इस जीत पर लक्ष्य ने कहा कि फाइनल में पूरी तरह से अलग माहौल था। मैच मेरे लिए वास्तव में अच्छी शुरुआत नहीं थी, क्योंकि मैं पहला गेम हार गया था। मेरा मानना ​​है कि मैंने वास्तव में दूसरे और तीसरे गेम में चीजों को बदल दिया। मैं लास्ट राउंड में घबरा गया था लेकिन मैंने सुरक्षित खेला और जल्दी नहीं की।

कुछ भी असंभव नहीं है- लक्ष्य
लक्ष्य ने कहा कि 'कुछ भी असंभव नहीं है' और "कलाकार को परिणामों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। हमने नहीं सोचा था कि हम टूर्नामेंट में इतनी दूर जाएंगे। लेकिन एक बात पक्की थी, हम जानते थे कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। चलो एक बार में सिर्फ एक मैच देखते हैं और नतीजों के बारे में नहीं सोचते, क्योंकि कुछ भी असंभव नहीं है।"

कर्नाटक सरकार ने किया इनाम का ऐलान
बता दें कि 15 मई को भारतीय बैडमिंटन टीम ने थाईलैंड के बैंकॉक में इम्पैक्ट एरिना में फाइनल में रिकॉर्ड 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप अपने नाम किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन के लिए 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की है। भारतीय बैडमिंटन टीम में लक्ष्य सेन के अलावा किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी आदि शामिल थे। 

चिराग शेट्टी ने किया पीएम का शुक्रिया
वहीं, थॉमस कप 2022 की जीत पर बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने भी मीडिया से बात की और पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'मैंने कभी किसी प्रधानमंत्री को जीत के बाद वास्तव में किसी खेल टीम को बुलाते नहीं देखा। यह केवल भारत में होता है... हम बहुत खुश थे कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला और हमें हमारी जीत पर बधाई दी।'

ये भी पढ़ें : भारत ने जीता Thomas Cup: एशियानेट न्यूज से मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा- यह क्रिकेट विश्व कप जीतने जैसा
Thomas Cup: भारत ने फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराया, पहली बार थॉमस कप किया अपने नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार