
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में भारत के बजरंग पुनिया ने बॉन्ज मेडल हासिल किया है। बजरंग पूनिया ने शनिवार को काजाकिस्तान के नियाज बेकोव को 8-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की। भारतीय पहलवान ने भले कांस्य पदक जीता हो, लेकिन वह "निराश" हैं और पेरिस 2024 में गोल्ड लाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला जीतने के बाद बजरंग पूनिया ने कहा, "मैं निराश हूं कि मैं स्वर्ण पदक नहीं जीत सका लेकिन मैं इसे 2024 में पेरिस ओलंपिक में जीतने की कोशिश करूंगा।" उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी को उनकी प्रार्थना, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि मैं ओलंपिक में पदक जीत सका। मैं भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और सहयोगी स्टाफ को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।"
बता दें कि बजरंग पूनिया ने शनिवार के मुकाबले में शुरू से ही अटैकिंग खेल दिखाया। पहले पीरियड में भारतीय पहलवान ने 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद आखिरी तीन मिनट में बजरंग अपनी पकड़ बनाने में सफल रहे और उन्होंने विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 8-0 से कजाकिस्तान के खिलाड़ी को मात दी। टोक्यो ओलिंपिक में रेसलिंग में यह भारत का दूसरा मेडल है। इससे पहले रवि दाहिया ने सिल्वर मेडल जीता था।
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज, देश को मिला छठा मेडल, पीएम ने कहा- बधाई, शानदार ढंग से लड़े
टोक्यो में बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज, अब 2.5 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देगी राज्य सरकार