
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरेज चोपड़ा ने एशियानेट से बातचीत के दौरान अभिनव बिंद्रा क्लब में शामिल होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि, 'अभिनव बिंद्रा एक ऐसे एथलीट थे, जिन्होंने एकल प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था, आज उन्हें ज्वाइन करना एक सपने की तरह लग रहा है। उन्होंने भारत की एक सोच बदली है, कि हमारा देश भी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत सकता है। आज उन्हीं के कदमों पर चलकर मुझे ये जीत मिली है।' इस दौरान नीरज ने बिंद्रा की तारीफ में बहुत कुछ कहा था। अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट करके नीरज का हौंसला बढ़ाया है। बिंद्रा ने लिखा है - 'प्रिय नीरज चोपड़ा आपके शब्दों के लिए धन्यवाद। लेकिन आपकी जीत आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के कारण ही है। यह पल तुम्हारा है! आनंद लें और इसका स्वाद चखें।'
बता दें कि 7 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक 2020 में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया वह अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे ऐसे एथलीट बने हैं जिन्होंने एकल प्रतियोगिता में देश को गोल्ड मेडल दया है। इतना ही नीरज ने ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार भारत को पदक दिलाने वाले एकलौट एथलीट भी बन गए हैं। उन्होंने जेवलिन थ्रो के फाइनल में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड जीता।
उनसे पहले अभिवन बिंद्रा ने बीजिंग 2008 ओलंपिक खेलों में पुरुषों की एयर राइफल स्पर्धा में भारत को पहला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल दिलाया था। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो 13 साल तक उनके पास रहा और अब भारत को अपना दूसरा गोल्ड मेडलिस्ट मिल गया है।
ये भी पढ़ें- खिलाड़ियों की मेहनत के पीछे से इन लोगों का बड़ा हाथ, जानें किन कोचों की ट्रेनिंग में एथलीट्स ने रचा इतिहास
Video: इतिहास रच दिल्ली पहुंचे टोक्यो ओलंपिक के हीरो... स्वागत में लोगों ने बिछा दिए पलक पांवड़े
जब नीरज चोपड़ा से उनके बालों को लेकर पूछा था सवाल, भरी महफिल में बड़ी सादगी से दिया ये जवाब