Video: इतिहास रच दिल्ली पहुंचे टोक्यो ओलंपिक के हीरो... स्वागत में लोगों ने बिछा दिए पलक पांवड़े

वीडियो डेस्क।  टोक्यो ओलिंपिक के समापन के बाद भारतीय दल सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की जबरदस्त तैयारी की गई है। बैंड-बाजे के खिलाड़ियों का स्वागत किया जा रहा है। टोक्यो ओलिंपिक अभी तक भारत के लिए सबसे सफल रहा है। इस ओलंपिक में भारत ने एक गोल्ड समेत सात मेडल जीते हैं। 

/ Updated: Aug 09 2021, 07:56 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  टोक्यो ओलिंपिक के समापन के बाद भारतीय दल सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की जबरदस्त तैयारी की गई है। बैंड-बाजे के खिलाड़ियों का स्वागत किया जा रहा है। टोक्यो ओलिंपिक अभी तक भारत के लिए सबसे सफल रहा है। इस ओलंपिक में भारत ने एक गोल्ड समेत सात मेडल जीते हैं। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए उनके फैमली मंबर भी पहुंचे हैं। आइए देखते हैं कैसे हुआ खिलाड़ियों का स्वागत। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या नीरज चोपड़ा की अगुवाई करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। नीरज ने एथलेटिक्स में भारत को पहला मेडल दिलाया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्रुप फोटो के लिए पोज देते भारतीय खिलाड़ी। टोक्यो ओंलपिक में भारत ने अभी तक का अपना सबसे बड़ा दल भेजा था। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ियों ने मास्क पहना था। एयरपोर्ट पर ही सभी का कोरोना टेस्ट भी हुआ।  एयरपोर्ट के बाहर ढोल नगाड़े बजाए गए। इस दौरान कई खिलाड़ियों के परिजन भी उनके स्वागत के लिए पहुंचे।