Tokyo Olympics 2020: गुरप्रीत सिंह पुरुषों की 50 किमी पैदल दौड़ से बाहर, ऐंठन के कारण बीच में ही छोड़ी रेस

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में शुक्रवार को भारत के गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) भीषण गर्मी, उमस और ऐंठन के कारण लगभग 35 किमी की प्रतिस्पर्धा के बाद पुरुषों की 50 किमी पैदल स्पर्धा से बाहर हो गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2021 1:51 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में भारत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इस स्पर्धा में भारतीय प्रतियोगी गुरप्रीत सिंह अपनी रेस पूरी नहीं कर पाए हैं। 14वें स्थान से रेस की शुरुआत करने वाले गुरप्रीत लगातार पिछड़ते गए और अंत में वह रेस से हट गए। 25 किमी के हाफवे पॉइंट पर गुरप्रीत 2:01:54 के समय के साथ 49वें स्थान पर थे।

गुरप्रीत सिंह 50 किलोमीटर में से लगभग 35 किमी का सफर तय कर चुके थे, लेकिन गर्मी, उमस और ऐंठन के कारण वह रेस से बाहर हो गए। 

इससे पहले गुरुवार को भारत के केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल का पुरुषों की 20 मीटर रेस वॉक में निराशाजनक प्रदर्शन रहा, क्योंकि वे इस रेस में टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सके। संदीप 23वें स्थान पर जबकि राहुल और इरफान क्रमश: 47वें और 52वें स्थान पर रहे। 

ये  भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी टीम रचेगी इतिहास! ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ उतरी भारतीय टीम

इनके बिना पूरा नहीं हो पाता मीराबाई चानू का वेटलिफ्टर बनने का सपना, मेडल जीतने के बाद इस तरह की शुक्रिया अदा

भारतीय पुरुष हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद ट्रेंड हुआ #ChakDeIndia, लोगों ने इस moment को किया याद

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result