Tokyo Olympics 2020: दूसरी जीत के साथ बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे, सीमा बिस्ला हुई बाहर

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शुक्रवार को विश्व के नंबर-1 पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने ईरान के मुर्तजा चेका घियासी (Morteza CHEKA GHIASI) को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क : पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में रवि दहिया ने रजत पदक जीतने के एक दिन बाद भारत की सबसे बड़ी गोल्ड की उम्मीद बजरंग पूनिया एक्शन में नजर आए। उन्होंने ईरान के मुर्तजा चेका घियासी (Morteza CHEKA GHIASI) को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। पहले पीरियड में बजरंग को ईरानी पहलवान से एक पेनाल्टी अंक गंवाकर 0-1 से पीछे होना पड़ा। दूसरे पीरियड दोबारा पेनाल्टी अंक गंवाने से बचने के लिए 30 सेकंड का मौका दिया गया तो बजरंग को आक्रामक होना पड़ा और उनकी टांग पकड़कर फंसाने की कोशिश कर रहा ईरानी पहलवान उल्टा उनकी ग्रिप में फंस गया। बजरंग ने मुर्तजा को पलटते हुए उसके कंधे जमीन पर लगाकर चित करते हुए मुकाबला ही खत्म कर दिया। अब बजरंग का सेमीफाइनल में मुकाबला अजरबैजान के हाजी अलीयेव के साथ होगा। ये मैच दोपहर 2.45 बजे होगा।

इससे पहले विश्व के नंबर-1 पहलवान बजरंग पुरुषों के 65 किग्रा वर्ग में किर्गिस्तान के एर्नाज़र अक्मतालिएव के खिलाफ उतरे। पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बजरंग ने इस मैच को जीत लिया। इस मुकाबले में बजरंग और एर्नाज़र को 3-3 अंक मिले, लेकिन तकनीकी आधार पर बजरंग को विजेता घोषित किया गया। इस मुकाबले के पहले पीरियड को भारतीय पहलवान ने  3-1 से अपने नाम किया था। दूसरे पीरियड में आखिरी 30 सेकंड में एर्नाज़र ने अचानक आक्रामक रुख दिखाते हुए 2 अंक जुटाकर बराबरी कर ली। आखिर में बजरंग को ज्यादा बड़ा दांव लगाने के चलते उन्हें विजेता घोषित किया गया।

वहीं,  महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के 1/8 एलिमिनेशन मुकाबले में भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला (Seema Bisla) और ट्यूनिशिया की सारा हम्दी (Sarra Hamdi) आमने-सामने हुई। लेकिन सीमा को ट्यूनिशिया की पहलवान के खिलाफ तकनीकी अंकों के आधार पर 1-3 से हार मिली है। क्वार्टर फाइनल में ट्यूनिशियाई पहलवान के हारने के बाद सीमा का टोक्यो 2020 का सफर यहीं खत्म हो गया।

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: जमकर लड़ी भारतीय महिला हॉकी टीम, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल पर ब्रिटेन ने जमाया कब्जा

Tokyo Olympics 2020: गुरप्रीत सिंह पुरुषों की 50 किमी पैदल दौड़ से बाहर, ऐंठन के कारण बीच में ही छोड़ी रेस

इनके बिना पूरा नहीं हो पाता मीराबाई चानू का वेटलिफ्टर बनने का सपना, मेडल जीतने के बाद इस तरह की शुक्रिया अदा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ