Tokyo Olympics 2020: आखिर ऐसा क्यों बोले गोल्डन बॉय कि वे मेडल अपनी जेब में लेकर घूमते रहे; जानें दिलचस्प जवाब

Published : Aug 10, 2021, 08:03 AM ISTUpdated : Aug 10, 2021, 08:09 AM IST
Tokyo Olympics 2020: आखिर ऐसा क्यों बोले गोल्डन बॉय कि वे मेडल अपनी जेब में लेकर घूमते रहे; जानें दिलचस्प जवाब

सार

टोक्यो (Tokyo) से भारत (India) लौटने के बाद नीरज (NeerajChopra) ने चोपड़ा ने कहा कि मेडल (Gold medal) जीतने के बाद से मैं इसे अपनी जेब में लेकर घूम रहा हूं। आज भी उसे दिखाना चाहता हूं। ये मेरा मेडल नहीं, पूरे देश का मेडल है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) के समापन के बाद भारतीय खिलाड़ियों की वतन वापसी हो गई है। नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया समेत सभी भारतीय खिलाड़ी टोक्यो से दिल्ली लौटे। इस दौरान सभी की निगाहें गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर रहीं। मेडल जीतने वाले खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधे अशोका होटल पहुंचे, जहां खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी को सम्मानित किया। इस दौरान नीरज ने मंच पर आकर उन्होंने टोक्यो की कुछ दिलचस्प बातें शेयर की और कहा कि 'मेडल जीतने के बाद से मैं इसे अपनी जेब में लेकर घूम रहा हूं। आज भी उसे दिखाना चाहता हूं। ये मेरा मेडल नहीं, पूरे देश का मेडल है। आपके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।' उन्होंने कहा कि 'जिस दिन से मेडल आया है, उस दिन से ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं।'

अपने परिवार और स्ट्रगल के बारे में बोलते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा,'सभी एथलीट आमतौर पर मीडिल क्लास फैमिली से आते हैं। पैसों का संघर्ष, स्टेडियम के लिए संघर्ष उनमें आग पैदा करता है ... चूंकि हमारे पास यह नहीं है इसलिए हमें और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसे हासिल करने के लिए... जो आग पैदा होती है।'

इस तरह हुआ नीरज का स्वागत
टोक्यो से भारत आते ही एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बैंड-बाजे के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या नीरज चोपड़ा की अगुवाई करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान कई खिलाड़ियों के परिजन भी उनके स्वागत के लिए पहुंचे।

अबतक का सबसे सफल ओलंपिक
इस बार भारत ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। ट्रैक एंड फील्ड में पहला गोल्ड जीतने के साथ ही भारत ने कुल 7 पदक जीते हैं, जो अबतक का बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे।  जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत को 13 साल बाद एकल प्रतियोगिता में गोल्ड दिलाया है। नीरज से पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था।

ये भी पढ़ें- video: इतिहास रच दिल्ली पहुंचे टोक्यो ओलंपिक के हीरो... स्वागत में लोगों ने बिछा दिए पलक पांवड़े

पदकवीरों की वतन वापसी: फोटो में देखें कैसे हुआ खिलाड़ियों का स्वागत, इस अंदाज में दिखे नीरज चोपड़ा

जब नीरज चोपड़ा से उनके बालों को लेकर पूछा था सवाल, भरी महफिल में बड़ी सादगी से दिया ये जवाब

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ