Tokyo Olympics 2020: पूजा रानी की जीत से खुश हुआ ये खिलाड़ी, ट्वीट कर कहा- 'छोरी ने लठ गाड़ दिया'

Published : Jul 28, 2021, 04:51 PM IST
Tokyo Olympics 2020: पूजा रानी की जीत से खुश हुआ ये खिलाड़ी, ट्वीट कर कहा-  'छोरी ने लठ गाड़ दिया'

सार

पूजा रानी ने अपना मैच आसानी से अपने नाम किया और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। पूजा अब मेडल से केवल एक कदम दूर हैं। 

टोक्यो. भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पूजा रानी ने महिला मुक्केबाजी राउंड-16 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्जेरिया की इचराक चैब को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पूजा रानी से मेडल की उम्मीद है। उनके क्वार्टरफाइनल नें पहुंचने पर बॉक्सर विजेंदर  सिंह ने उन्हें बधाई दी है। 

 

 

क्या कहा विजेंदर  सिंह ने
बीजिंग ओलिंपिक-2008 में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने महिला मुक्केबाजी पूजा रानी का तारीफ की है। विजेंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि- 'छोरी ने लठ गाड़ दिया' 

मेडल से एक कदम दूर
पूजा रानी ने अपना मैच आसानी से अपने नाम किया और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। पूजा अब मेडल से केवल एक कदम दूर हैं। सेमीफाइनल में जगह बनाकर वह मेडल पक्का कर लेंगी।

इसे भी पढ़ें- पीवी सिंधु की लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस, हांगकांग (चीन) की चेउंग नगन यी को सीधे मुकाबले में हराया

दीपिका कुमारी ने दर्ज की जीत
वहीं, दूसरी तरफ तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने भी जीत दर्ज की। दूसरे राउंड के मैच में दीपिका ने अमेरिका की फर्नांडेज को 6-4 से हरा दिया। दीपिका पहला सेट हार गई थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीते। 

PREV

Recommended Stories

मेसी मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज