पदक तालिका के मामले में यह भारत का सबसे सफल ओलंपिक था, जिसने कुल 7 पदक (1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य) जीते।
नई दिल्ली. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा- हमारे बहादुर एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में और ट्रैक एंड फील्ड में पहला और दूसरा व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिलाया। हमें काफी उम्मीदें थीं क्योंकि भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए अपनी अब तक की सबसे बड़ा दल भेजा था।
इसे भी पढ़ें- मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगाया फोन, कहा- आपने खुश कर दिया, इन वीडियो को देख देश के हर खिलाड़ी को होगा गर्व
उन्होंने कहा कि मेरा दिल यह कहते हुए गर्व से भर जाता है कि भारतीय दल ने ओलंपिक खेलों के संस्करण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए कुल 7 पदक जीतकर, लंदन ओलंपिक 2012 के हमारे पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल
नीरज चोपड़ा - पुरुषों के भाला फेंक में गोल्ड
मीराबाई चानू - महिलाओं की 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग में सिल्वर
रवि दहिया - पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती में सिल्वर
लवलीना बोर्गोहेन - महिला वेल्टरवेट बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज
पीवी सिंधु - महिला एकल बैडमिंटन में ब्रॉन्ज
भारत पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज
बजरंग पुनिया- पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज
उन्होंने कहा कि कुल पदक तालिका के मामले में यह भारत का सबसे सफल ओलंपिक था, जिसने कुल 7 पदक (1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य) जीते थे। गोल्फ में चौथी रैंक वाली अदिति अशोक, कुश्ती में पुरुषों की फ्रीस्टाइल में 86 किग्रा में दीपक पुनिया और चौथे स्थान पर रहने वाली महिला हॉकी टीम सहित कई भारतीय एथलीट पदक हासिल करने के करीब पहुंचे। हमारे सभी एथलीटों ने अपना असाधारण प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़ें- ऐसे ही नहीं आता गोल्ड: खिलाड़ियों का ध्यान रखते हैं पीएम, राज्यवर्धन सिंह ने कहा- धन्यवाद मोदी जी
नौकायन टीम, तीरंदाजी टीम, तैराकी टीम, तलवारबाजी में भवानी देवी, जिमनास्टिक में प्रणति नायक, जूडो में सुशीला, रोइंग टीम, टेबल टेनिस टीम, टेनिस टीम, घुड़सवारी में फौआद मिर्जा, बॉक्सिंग टीम, बैडमिंटन टीम और शूटिंग टीम। हमारे एथलीटों ने टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में शानदार खेल भावना और उत्साही प्रयासों का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि यह आपके समर्थन के बिना संभव नहीं होता। मैं अपने सभी एथलीटों, उनके कोचों और सहयोगी स्टॉफ, राष्ट्रीय खेल संघों, भारत सरकार और खेल मंत्रालय, भारतीय ओलंपिक टीम के हमारे गौरवशाली प्रायोजकों को बधाई देता हूं। ये तो बस शुरुआत है। हम एक साथ मजबूत होकर वापस आएंगे।