Tokyo Olympics 2020: क्वार्टर फाइनल में पिछड़ी विनेश फोगाट, अब ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले के लिए करना होगा इंतजार

Published : Aug 05, 2021, 09:38 AM IST
Tokyo Olympics 2020: क्वार्टर फाइनल में पिछड़ी विनेश फोगाट, अब ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले के लिए करना होगा इंतजार

सार

Tokyo Olympics- विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की वैनेसा कलाडज़िंस्काया  (Vanesa Kaladzinskaya) से हार का सामना करना पड़ा।

स्पोट्स डेस्क: टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के 53 किग्रा वर्ग में दुनिया की नंबर-1 पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की वैनेसा कलाडज़िंस्काया (Vanesa Kaladzinskaya) से हार का सामना करना पड़ा। अब विनेश को वैनेसा के फाइनल में पहुंचने तक का इंतजार करना होगा ताकि वे कांस्य पदक के लिए रेपचेज राउंड में उतर सकें।

इस मुकाबले में भारतीय पहलवान विनेश पहली पीरियड में बेलारूस की वैनेसा से 2-5 से पिछड़ गई थी। इसके बाद दूसरे पीरियड में वैनेसा ने 7-3 की बढ़त बना रखी थी। इसी दबाव ने विनेश आक्रामक खेलने लगी। लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और बेलारूस की पहलवान ने उन्हें ही चित कर दिया। चित करने के बाद बेलारूस की पहलवान ने मुकाबला "विनर बाई फॉल" के तहत 9-3 से जीत लिया। 

इससे पहले विनेश फोगाट ने अपने अभियान की शुरुआत स्वीडन की सोफिया मैग्डेलेना मैट्सन (Sofia Magdalena MATTSSON) को हराकर की थी। विनेश ने 1/8 फाइनल में 7-1 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीता, PM ने दी बधाई

जीत के लिए किस हद तक गिरा कजाखिस्तानी पहलवान, रवि दाहिया की बाजू को बुरी तरह से कांटा

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार