Tokyo Olympics 2020: 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल की रेस में पिछड़े सौरभ, नंबर-1 पर रहकर किया था क्वालीफाई

Published : Jul 24, 2021, 11:10 AM ISTUpdated : Jul 24, 2021, 01:29 PM IST
Tokyo Olympics 2020: 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल की रेस में पिछड़े सौरभ, नंबर-1 पर रहकर किया था क्वालीफाई

सार

भारत के सौरभ चौधरी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फाइनल्स में वो बाहर हो गए।   

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के 'वंडर बॉय' कहे जाने वाले सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने शनिवार को टोक्यो के असाका शूटिंग रेंज में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन (Air Pistol Men's Qualification) में टॉप पर रहने के बाद पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सौरभ को चीन के झांग बोवेन से कड़ी टक्कर मिली, जिन्होंने सौरभ के बराबर 586 अंक बनाए, लेकिन 18 बुल्स आई के कारण दूसरे नंबर पर रहे। लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष के फाइनल में भारत की उम्मीद रहे सौरभ चौधरी फाइनल्स में बाहर हो गए। वह 7वें नंबर पर रहें। वहीं, दूसरी ओर अभिषेक 575 के स्कोर के साथ 17वें स्थान पर रहते हुए फाइनल्स से बाहर हो गए। 

 

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ