Tokyo Olympics full schedule: 200 से अधिक देशों के 11,000 एथलीट होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अपने 228 मेंबर्स की टीम को भेजा है, जिसमें 119 एथलीट हैं। ये ओलंपिक में 85 मेडल इवेंट्स में शामिल होंगे। यह सबसे बड़ी टीम है, जिसमें 67 पुरुष और 52 महिला हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2021 5:08 AM IST

Tokyo Olympics की शुरुआत 23 जुलाई से होने जा रही है। 200 से अधिक देशों के एथलीट इसमें भाग ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 अगस्त तक 11,000 से अधिक एथलीट 33 स्पोर्ट्स और 393 इवेंट्स में शामिल होंगे। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 228 मेंबर्स की टीम भेजा है, जिसमें 119 एथलीट हैं। जो ओलंपिक में 85 मेडल इवेंट्स में शामिल होंगे। यह सबसे बड़ी टीम है, जिसमें 67 पुरुष और 52 महिला हैं। टोक्यो ओलंपिक 2021 पर दुनिया की नजर है। यहां बताते हैं ओलंपिक में होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स की पूरी लिस्ट...  

List of all the sporting events at Tokyo Olympics 2021

आर्टिस्टिक स्विमिंग- 2 इवेंट (2 अगस्त - 7 अगस्त)
(महिला युगल और महिला टीम)

डाइविंग- 8 इवेंट (जुलाई 25- अगस्त 7)
(3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड, सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड
10 मीटर प्लेटफॉर्म और सिंक्रोनाइज्ड 10 एम प्लेटफॉर्म)

स्विमिंग- 37 इवेंट्स (24 जुलाई- 1 अगस्त)
(फ्रीस्टाइल, ब्रेस्टस्ट्रोक, मेडले, रिले, मिक्स रिले)

वाटर पोलो- 2 इवेंट (24 जुलाई- 8 अगस्त)
(पुरुष और महिला)

तीरंदाजी- 5 इवेंट (23 जुलाई- 31 जुलाई)
(पुरुष, पुरुषों की टीम)
(महिला, महिला टीम)
(मिक्स टीम)

एथलेटिक्स- 48 इवेंट (30 जुलाई-8 अगस्त) 
(पुरुषों/महिलाओं के लिए 20 किमी और 50 किमी की दौड़ सहित)

बैडमिंटन- 5 इवेंट (24 जुलाई- 2 अगस्त)
(पुरुष एकल)
(महिला एकल)
(पुरुष युगल)
(महिला युगल)
(मिक्स टीम)

बेसबॉल/सॉफ्टबॉल- 1 इवेंट (28 जुलाई- 7 अगस्त) 
बास्केटबॉल- 4 इवेंट (24 जुलाई- 8 अगस्त) 
(पुरुषों की टीम)
(महिला टीम)

3X3 बास्केटबॉल
(पुरुषों की टीम)
(महिला टीम)

बॉक्सिंग- 13 इवेंट (24 जुलाई - 8 अगस्त)
(पुरुषों और महिलाओं के फ्लाईवेट, फेदरवेट, लाइटवेट, मिडिलवेट, लाइट हेवीवेट, हेवीवेट, सुपरहेवीवेट सहित)

केनोइंग
स्लैलम 4 इवेंट (25 जुलाई - 30 जुलाई) 
स्प्रिंट 12 इवेंट (2 अगस्त- 7 अगस्त) 

साइक्लिंग (24 जुलाई- 8 अगस्त) 
बीएमएक्स फ्रीस्टाइल 2 इवेंट
बीएमएक्स रेसिंग 2 इवेंट
माउंटेन बाइकिंग 2 इवेंट
रोड साइक्लिंग 4 इवेंट्स
ट्रैक साइकिलिंग 12 इवेंट

घुड़सवारी (24 जुलाई- 7 अगस्त) 
ड्रेसेज 2 इवेंट
इवेंटिंग  2 इवेंट
जंपिंग 2 इवेंट

फेंसिंग- 12 इवेंट्स (24 जुलाई - 1अगस्त) 

फील्ड हॉकी- 2 इवेंट (24 जुलाई - 6 अगस्त) 
(पुरुषों की टीम)
(महिला टीम)

फुटबॉल- 2 इवेंट
(पुरुषों की टीम)
(महिला टीम)

गोल्फ- 2 इवेंट
पुरुष व्यक्तिगत (21 जुलाई- 1 अगस्त) 
महिला व्यक्तिगत (4 अगस्त - 7 अगस्त) 

जिम्नास्टिक (24 जुलाई - 8 अगस्त)
आर्टिस्टिक 14 इवेंट्स
रिदमिक 2 इवेंट्स
ट्रैम्पोलिन 2 इवेंट

हैंडबॉल- (24 जुलाई - 8 अगस्त) 
(पुरुषों की टीम)
(महिला टीम)

जूडो- 15 इवेंट्स (24 जुलाई - 31 जुलाई) 
पुरुष - 7
महिला - 7
मिक्स टीम - 1

कराटे- 8 इवेंट (5 अगस्त -7 अगस्त)
काटा 2 इवेंट्स
कुमाइट 6 इवेंट्स

मॉडर्न पेंटाथलॉन- 2 इवेंट (5 अगस्त -7 अगस्त)

रोइंग- 14 इवेंट (23 जुलाई - 30 जुलाई)

रग्बी सेवन्स- 2 इवेंट्स (26 जुलाई- 31 जुलाई)
(पुरुषों की टीम)
(महिला टीम)

सेलिंग- 10 इवेंट (25 जुलाई - 4 अगस्त) 
 
शूटिंग-  15 इवेंट (24 जुलाई- 24 अगस्त)
(पुरुषों/महिलाओं की 10 एम एयर राइफल, पुरुषों की 50 एम राइफल, मिक्स्ड 10 एम एयर राइफल टीम, पुरुषों की 10 एम एयर पिस्टल, 25 एम एयर पिस्टल, 10 एम एयर पिस्टल मिक्स टीम, पुरुषों/महिलाओं की ट्रैप, स्कीट, मिक्स ट्रैप टीम)

स्केटबोर्डिंग- 4 इवेंट (25 जुलाई- 5 अगस्त)
 
स्पोर्टक्लाइम्बिंग - 2 इवेंट (3 अगस्त- 6 अगस्त)

सर्फिंग- 2 इवेंट (26 जुलाई- 29 जुलाई)

टेबल टेनिस- 5 इवेंट (24 जुलाई - 6 अगस्त)
(पुरुषों का व्यक्तिगत)
(महिला व्यक्तिगत)
(पुरुष युगल)
(महिला युगल)
(मिक्स टीम)

तायक्वोंडोः 8 इवेंट (24 जुलाई- 27 जुलाई)
(पुरुष 58 किग्रा, 68 किग्रा, 80 किग्रा, +80 किग्रा, महिला 49 किग्रा, 57 किग्रा, 67 किग्रा + 67 किग्रा)

टेनिस- 5 इवेंट (24 जुलाई- 1 अगस्त)
(पुरुष एकल)
(महिला एकल)
(पुरुष युगल)
(महिला युगल)
(मिक्स टीम)

ट्रायथलॉन- 3 इवेंट (26 जुलाई- 31 जुलाई)
(पुरुष एकल) 
(महिला एकल)
(मिक्स रिले)

वॉलीबॉल- 2 इवेंट (24 जुलाई- 8 अगस्त) 
(पुरुषों की टीम)
(महिला टीम)

वेटलिफ्टिंग -  14 इवेंट (24 जुलाई - 4 अगस्त)
(पुरुषों का 61 किग्रा, 67 किग्रा, 73 किग्रा, 81 किग्रा, 96 किग्रा, 109 किग्रा, 109 + किग्रा, महिलाओं का 49 किग्रा, 55 किग्रा, 59 किग्रा, 64 किग्रा, 76 किग्रा, 87 किग्रा, 87 + किग्रा)

कुश्ती- 18 इवेंट (1 अगस्त - 7 अगस्त)
फ्रीस्टाइल- 12 इवेंट
ग्रीको-रोमन- 6 इवेंट

Share this article
click me!