Tokyo Paralympics: फाइनल में पहुंची अवनि लेखरा, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में अब गोल्ड की उम्मीद

भारत के लिए पैरालिंपिक खेलों में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके देंवेद्र झाझड़िया भी सोमवार को मैदान पर उतरेंगे। वो पुरुष जैवलिन थ्रो – F46 कैटगरी में हिस्सा लेंगे।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2021 2:28 AM IST

टोक्यो. टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में रविवार को शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को भारत की अवनि लेखरा ने शूटिंग प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 के फाइनल में पहुंच गई हैं। अवनि ने क्वालीफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवें स्थान पर रहकर फाइनल्स में प्रवेश किया। उन्होंने 60 सीरीज के छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया जो शीर्ष आठ निशानेबाजों में जगह बनाने के लिये पर्याप्त था।

इसे भी पढ़ें- Tokyo Paralympics: होल्ड किया गया विनोद कुमार का ब्रॉन्ज मेडल, क्लासिफिकेशन पर उठाए गए सवाल

Latest Videos

इस भारतीय निशानेबाज ने शुरू से आखिर तक निरंतरता बनाये रखी और लगातार 10 से अधिक के स्कोर बनाये। चीन की झांग कुइपिंग और यूक्रेन की इरियाना शेतनिक 626.0 के पैरालंपिक क्वालीफिकेशन रिकार्ड के साथ पहले दो स्थान हासिल किये।

 

 

देंवेद्र झाझड़िया का भी मैच
सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों के लिए नजरें गोल्ड मेडल पर होंगी। भारत के लिए पैरालिंपिक खेलों में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके देंवेद्र झाझड़िया भी सोमवार को मैदान पर उतरेंगे। वो पुरुष जैवलिन थ्रो – F46 कैटगरी में हिस्सा लेंगे। 

इसे भी पढ़ें- Tokyo Paralympics: इस तरह भारत के खाते में आए तीन मेडल, निषाद का जंप ने ऐसे रचा इतिहास

तीन मेडल जीते
रविवार को भारत ने शानदार शुरुआत की। भारत को एक ही दिन में तीन मेडल मिले। पहले भाविनाबेन पटेल ने विमेंस टेबल टेनिस की क्लास-4 कैटेगरी में सिल्वर जीता। इसके बाद मेंस T47 हाई जंप में निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की जंप के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता हालांकि विनोद कुमार के रिजल्ट को होल्ड कर दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम