तालिबान के अधिग्रहण के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को पैरालिंपिक खेलों से बाहर होने पड़ा लेकिन अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति (आईपीसी) टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में इस देश के झंडे को ‘एकजुटता के संकेत’ के रूप में दिखाया गया। वहीं, न्यूजीलैंड की पैरालिंपिक टीम ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क. टोक्यो ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद अब टोक्यो पैरालिंपिक्स में भी भारतीय दल से उम्मीदें हैं। कोरोना के बीच टोक्यो पैरालिंपिक्स 2020 की शुरुआत हो चुकी है। पैरालिंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी भी तमाम सुरक्षा नियमों के पालन करते हुई। कोरोना वायरस को देखते हुए स्टेडिएम में ज्यादा भीड़ नहीं थी। भारत की ओर से शॉटपुट के पैरा एथलीट टेक चंद तिरंगा लेकर मैदान पर आए जिनके पीछे 8 सदस्यों का दल था।
इसे भी पढे़ं- Tokyo Paralympics 2020 का आगाज, कब, कहां होंगे भारत के मैच, जानें पूरा शेड्यूल
पहले तय किया गया था कि पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलु को ध्वजवाहक बनाया गया था लेकिन आखिरी समय में पैरा-एथलीट टेक चंद ने यह जिम्मेदारी निभाई। भारत की ओर से 54 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा दल है। भारत यहां 9 खेलों में शामिल होगा।
पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला
पीएम मोदी ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- बेस्ट ऑफ लक टीम इंडिया, मुझे यकीन है कि हमारा पैरालंपिक दल अपना सर्वश्रेष्ठ देगा और दूसरों को प्रेरित करेगा।
अफगानिस्तान की टीम बाहर
तालिबान के अधिग्रहण के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को पैरालिंपिक खेलों से बाहर होने पड़ा लेकिन अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति (आईपीसी) टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में इस देश के झंडे को ‘एकजुटता के संकेत’ के रूप में दिखाया गया। वहीं, न्यूजीलैंड की पैरालिंपिक टीम ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लिया।
इसे भी पढे़ं- Tokyo Paralympics 2020: क्रिकेट कप्तान Virat kolhi ने भारतीय पैराएथलीट दल को भेजी शुभकामनाएं
13 दिनों तक होंगे आयोजन
13 दिनों के दौरान 22 खेलों के कुल 539 इवेंट होंगे। जिसमें 4,000 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। हालांकि, भारत का अभियान 25 अगस्त से शुरू होगा। इससे पहले आयोजित टोक्यो ओलंपिक की तरह, पैरा-गेम्स में भी सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल लागू होंगे और दर्शकों को कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।