Tokyo Paralympics 2020: पैरा- एथलीटों का आगाज, पहले दिन भारत को TT में मिली हार, आगे जीत का लंबा रास्ता

2020 टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में भारत का अभियान बुधवार (25 अगस्त) को टेबल टेनिस से शुरू हुआ। पहले दिन भारत को टेबल टेनिस के दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2021 4:17 AM IST / Updated: Aug 25 2021, 10:14 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : 2020 टोक्यो पैरालंपिक में भारत का अभियान बुधवार (25 अगस्त) को टेबल टेनिस से शुरू हुआ। जिसमें सोनलबेन पटेल और भावना पटेल एक्शन में नजर आई। लेकिन दोनों ही भारत को पहली जीत दिलाने में नाकाम रहीं। महिला व्यक्तिगत टेबल टेनिस C4 में भारत की भाविनाबेन पटेल अपने पहले दौर के मैच में चीन की यिंग झोउ 0-3 (3-11, 9-11, 2-11) से हार गईं। इससे पहले भारतीय पैडलर सोनलबेन मनुभाई पटेल को महिला एकल - वर्ग 3 में ग्रुप डी के अपने शुरुआती मैच में चीन की कियान ली के खिलाफ 3-2 से करीबी हार का सामना करना पड़ा।
 

भारतीय पैडलर सोनलबेन मनुभाई पटेल ने मैच की शुरुआत फ्रंट फुट पर की और पहला गेम 11-9 से अपने नाम किया। ली ने फिर जोरदार वापसी की और अपना दबदबा बनाकर दूसरा सेट सिर्फ पांच मिनट में 11-3 से जीत लिया। तीसरा सेट कांटे की टक्कर था। हालांकि, इसमें रियो 2016 की सिल्वर मेडलिस्ट कियान ली ने  17-15 से बढ़त बनाई। चीनी ने फिर चौथा गेम 11-7 से जीता। कियान ने सोनलबेन को पांचवें सेट में भी कोई राहत नहीं दी, क्योंकि उन्होंने 11-4 से खेल जीत लिया।

इसके बाद महिला व्यक्तिगत टेबल टेनिस C4 में भारत की भावनाबेन पटेल अपने पहले दौर के मैच में चीन की यिंग झोउ 0-3 (3-11, 9-11, 2-11) से हार गईं। और इसके साथ ही, आज के लिए पैरालिंपिक खेल में भारतीय एक्शन खत्म हो गया है। भावनाबेन एक शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ थीं। झोउ पांच बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। बीजिंग 2008 और लंदन 2012 व्यक्तिगत चैंपियन और 2008, 2012 और 2016 टीम चैंपियन। वह रियो 2016 में व्यक्तिगत सी4 में पांचवें स्थान पर रही थीं।

बता दें कि भारत पैरालिंपिक में 9 खेलों में प्रतिस्पर्धा कर रहा है। जिसमें भारत के 54 एथलीट्स शामिल हैं। भारत की अगले मैच 27 अगस्त को होंगे। जिसमें भारतीय खिलाड़ी आर्चरी, पावरलिफ्टिंग और तैराकी में अपना जौहर दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें- Tokyo Paralympics 2020 का आगाज, कब, कहां होंगे भारत के मैच, जानें पूरा शेड्यूल

सलमान-माधुरी से मिलना- पीएम से शाबाशी , देखें 1 महीने में किस तरह बदली सिल्वर मेडलिस्ट Mirabai Chanu की Life

Tokyo Paralympics 2020 का आगाज: जेवलिन थ्रोअर टेक चंद ने थामा तिरंगा, PM मोदी ने कहा- टीम अपना बेस्ट देगी

 

Share this article
click me!