प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए 17 अगस्त को सुबह 11:00 बजे पैरालंपिक (Paralympics) एथलीटों के साथ बातचीत करेंगे। टोक्यो पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होना है।
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो में ओलंपिक खेलों (Olympics 2020) के बाद अब पैरालंपिक्स खेलों की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को सुबह 11:00 बजे पैरालंपिक खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे। बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच होना है। हालांकि, भारत अपने अभियान की शुरुआत 27 अगस्त को करेगा। ओलंपिक में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद पैरालंपिक खिलाड़ियों से भी ऐसी ही उम्मीद है।
इस हफ्ते की शुरुआत में, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आगामी टोक्यो पैरालिंपिक में पदक विजेताओं को इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में पुरस्कृत किया जाएगा।
बता दें कि पैरालंपिक्स खेलों में भारत ने इस साल अपनी अब तक की सबसे बड़ी टुकड़ी भेजी है। जिसमें 54 पैरालंपिक एथलीट नौ खेलों में भाग लेंगे। भारतीय एथलीट सुमित अंतिल और जेवलिन थ्रो में संदीप चौधरी होंगे। शूटिंग में मनीष नरवाल (10 मीटर एयर पिस्टल), सिंहराज (10 मीटर एयर पिस्टल), और अवनि लेखारा (10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर एयर राइफल) और हाई जंप में मरियप्पन थंगावेलु भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मरियप्पन भारतीय टीम के ध्वजवाहक भी होंगे। वहीं, पूरे खेलों के लिए लगभग 4,000 पैरालिंपियन और विदेशों से 12,000 अधिकारी, कर्मचारी और मीडिया जापान में होंगे।
इससे पहले 2016 के रियो पैरालंपिक में 19 भारतीय पैरा-एथलीटों ने पांच खेलों में दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, हाल ही में खत्म हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 पदक अपने नाम किए है।
ये भी पढ़ें- Independence Day: पीएम बोले- एथलीटों ने न केवल हमारा दिल जीता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया
Retirement के बाद ऐसा बिता MS Dhoni का 1 साल, कभी घरवालों संग तो कभी खेती करते दिखे कैप्टन कूल
Video: ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान ने पीएम मोदी ने 1 मिनट तक बजाई तालियां, गदगद दिखे ओलंपिक के वीर