सार

पीएम मोदी (PM Modi) ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा- ओलंपिक विजेताओं ने न केवल हमारा दिल जीता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) भाषण में टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का नाम रोशन करने वाले एथलीट्स की सराहना की और कहा कि देश को गौरवान्वित करने के लिए उन पर गर्व है और उनकी उपलब्धि ने भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित किया है। पीएम ने अपने भाषण में कहा कि 'टोक्यो ओलंपिक में जिन एथलीटों ने हमें गौरवान्वित किया है, वे आज यहां हमारे बीच हैं। मैं राष्ट्र से आज उनकी उपलब्धि की सराहना करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने न केवल हमारा दिल जीता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है।'

बता दें कि 15 अगस्त को 'आजादी का अमृत महोत्सव' में टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में भारत के पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) समेत 32 ओलंपिक विजेताओं को बुलाया गया है। इसके साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के दो अधिकारियों को भी रेड फोर्ट में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। उनके अलावा लाल किले के प्राचीर के सामने ज्ञान पथ की शोभा बढ़ाने के लिए लगभग 240 ओलंपियन, सहयोगी स्टाफ, साई और खेल महासंघ के अधिकारी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- देखिए वो अद्भुत क्षण पीएम मोदी ने लहराया तिरंगा, आसमान से बरसने लगे फूल, देखें Video

75th Independence day: पीएम मोदी का लाल किले से ऐलान-100 लाख करोड़ की गतिशक्ति परियोजना रोजगार लेकर आएगा

राजघाट से लेकर लालकिले तक स्वतंत्रता दिवस पर देखें पीएम मोदी के एक एक क्षण की झलकियां