पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है। मैं भविष्य़दृष्टा नहीं हूं, मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं। मेरा विश्वास देश के युवाओं पर है। मेरा विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है। ये Can Do Generation है, ये हर लक्ष्य हासिल कर सकती है।जिन संकल्पों का बीड़ा आज देश ने उठाया है, उन्हें पूरा करने के लिए देश के हर जन को उनसे जुड़ना होगा, हर देशवासी को इसे Own करना होगा।
- Home
- National News
- 75th Independence day: देश जब 100 साल आजादी की मना रहा होगा तो आज लिया संकल्प यथार्थ में बदला दिखेगा-पीएम मोदी
75th Independence day: देश जब 100 साल आजादी की मना रहा होगा तो आज लिया संकल्प यथार्थ में बदला दिखेगा-पीएम मोदी

आज पूरा देश आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लालकिले पर हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पीएम मोदी झंड़ा फहराने के बाद देश को संबोधित किया। करीब एक घंटे 28 मिनट के पीएम मोदी के लाल किले से संबोधन में अतीत की यादों का सम्मान, वर्तमान को आधार बनाकर भविष्य को गढ़ने का संकल्प शामिल था। पिछले कुछ दिनों से वैश्विक महामारी से असमय काल के गाल में समाए लोगों के प्रति भी पीएम ने संवेदना प्रकट की। पीएम मोदी ने भविष्य की कई योजनाओं का भी लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया साथ ही विकास में बाधा बनने वाले कानूनों व नियमों की समीक्षा की भी अपील की है।
पीएम मोदी के पहुंचने पर किया रक्षा मंत्री ने स्वागत
लालकिले पर पीएम मोदी पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि ने उनका स्वागत किया। उनके साथ तीनों सेनाओं के वरिष्ठ मौजूद रहे। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद झंड़ा रोहण किया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। करीब एक घंटे 28 मिनट के संबोधन के बाद पीएम का भाषण समाप्त हुआ। अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने एक कविता से देश के नागरिकों का आह्वान किया। भारत माता की जय के साथ संबोधन को समाप्त किया। राष्ट्रगान के बाद पीएम मोदी नीचे उतरे।
लाल किले पर पहुंचे थे विशिष्ठ अतिथि ओलंपियन्स
लालकिले पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ी पहुंचे थे। पीएम मोदी कार्यक्रम के अंत में इनके बीच गए और हाथ उठाकर अभिवादन किया। इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए।
हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है
पीएम मोदी ने श्री अरबिंदाे को याद कर उनसे सीखने की अपील की
आज देश के महान विचारक श्री ऑरबिंदो की जन्मजयंती भी है। साल 2022 में उनकी 150वां जन्मजयंती है। वो कहते थे कि- हमें उतना सामर्थ्यवान बनना होगा, जितना हम पहले कभी नहीं थे। हमें अपनी आदतें बदलनी होंगी, एक नए हृदय के साथ अपने को फिर से जागृत करना होगा।
हम कई मोर्चाे पर लड़ते हुए बड़े हिम्मत के साथ जवाब दे आगे बढ़ रहे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया, भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद। भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है।
आजादी के 100 साल पूरे होने के पहले भारत को एनर्जी इंडीपेंडेंट बनाएंगे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र। मैं आज तिरंगे की साक्षी में National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूं। भारत की प्रगति के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भारत का Energy Independent होना अनिवार्य है। इसलिए आज भारत को ये संकल्प लेना होगा कि हम आजादी के 100 साल होने से पहले भारत को Energy Independent बनाएंगे।
अब देश भर के सैनिक स्कूलों में बेटियों को मिलेगा प्रवेश
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से यह ऐलान किया कि देशभर की बेटियां यह मांग करती थीं कि उनको भी सैनिक स्कूलों में भर्ती मिले। हमने मिजोरम में दो साल पहले छोटा सा प्रयोग किया था। अब पूरे देश के सैनिक स्कूलों में बेटियों को मौका मिलेगा।
अब गरीब की बेटी और बेटा मातृभाषा में पढ़कर प्रोफेशनल बनेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के पास 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने वाली नई ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ भी है। हमने मातृभाषा में प्रोफेशनल डिग्री की राह खोली। जब गरीब के बेटी, गरीब का बेटा मातृभाषा में पढ़कर प्रोफेशनल्स बनेंगे तो उनके सामर्थ्य के साथ न्याय होगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को गरीबी के खिलाफ लड़ाई का मैं साधन मानता हूं।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। बेवजह कानूनों की मुक्ति से इज ऑफ डूइंग बिजनेस से बहुत आसानी हुई है। पहले की सरकार खुद ड्राइविंग पर रहना चाहती थी लेकिन अब यह दखल बंद होना चाहिए।
मन में दुनिया में छा जाने का सपना होना चाहिए
पहले हम मोबाइल फोन इंपोर्ट करते थे लेकिन अब तीन बिलियन डॉलर मोबाइल फोन एक्सपोर्ट कर रहे। हम को अब ग्लोबल मार्केट कैप्चर करना है। ग्लोबल लेबल पर खुद को तैयार करना होगा। भारत के मैन्युफैक्चररर्स का यह समझना होगा कि आपका हर एक प्रोडक्ट भारत का ब्रांड एम्बेस्डर है। आपके मन में दुनिया में छा जाने का सपना होना चाहिए।सरकार इस सपने को पूरा करने के लिए साथ खड़ी है।
इंटीग्रेटेड एप्रोच अपनाने की जरूरत है- पीएम
100 लाख करोड़ की परियोजना गतिशक्ति लाने जा रहे हैं। यह होलिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखेगा। लाखों नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। हमें मिलकर काम करना होगा, Next Generation Infrastructure के लिए। हमें मिलकर काम करना होगा, World Class Manufacturing के लिए। हमें मिलकर काम करना होगा Cutting Edge Innovation के लिए। हमें मिलकर काम करना होगा New Age Technology के लिए।