Tokyo Paralympics 2020: जीत के साथ 9वें दिन की शुरुआत, नोए़डा के DM सुहास ने जर्मनी के निकलस को दी शिकस्त

Published : Sep 02, 2021, 07:51 AM ISTUpdated : Sep 02, 2021, 07:53 AM IST
Tokyo Paralympics 2020: जीत के साथ 9वें दिन की शुरुआत, नोए़डा के DM सुहास ने जर्मनी के निकलस को दी शिकस्त

सार

Tokyo Paralympics- पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यतिराज ने जर्मनी के जेन निकलस पोट को पुरुष एकल SL4- ग्रुप ए मैच में 21-9, 21-3 से करारी शिकस्त दी।

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक 2020 में गुरुवार को भारत की शुरुआत शानदार हुई। नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यतिराज (Suhas Lalinakere Yathiraj) ने गुरुवार को जर्मनी के जेन निकलस पोट को बैडमिंटन पुरुष एकल SL4- ग्रुप ए मैच (men's singles SL4 Group A) में 21-9, 21-3 से हराया। उन्होंने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाया और सीधे सेटों में जीत के साथ मैच को 19 मिनट में पूरा किया। इसके साथ ही सुहास टोक्यो पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले देश के पहले सिविल सेवक बन गए हैं। 

इस मुकाबले में भारतीय एथलीट ने शानदार जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत में  जर्मनी के खिलाड़ी निकलस ने सुहास को थोड़ी चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन सुहास ने 21-9 से बाजी मारकर पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में तो सुहास ने निकलस को कोई मौका ही नहीं दिया और दूसरा सेट 21-3 से अपने नाम करके अगले दौर में जगह बनाई। 

इस जीत के साथ ही सुहास रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए है। अब उनकी नजर टोक्यो 2020 पैरालंपिक में मेडल पर है। इससे पहले सुहास 2016 में एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। बता दें कि वह 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह फिलहाल गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम का कार्यभार संभाल रहे हैं। 

इसके साथ ही दूसरे नंबर के वरीय तरुण ढिल्लों (Tarun Dhillon) ने टोक्यो पैरालंपिक का अपना पहला मैच भी जीता है। उन्होंने थाईलैंड के सिरीपोंग टीमरोम को 21-7, 21-13 से हराया। वहीं, तायक्वोंडो में भारतीय एथलीट अरुणा ने भी अपना पहला मैच जीता। उसने सर्बिया की डेनिजेला जोवानोविक को 29-9 से हराया।

ये भी पढ़ें- Tokyo Paralympics: शटलर प्रमोद भगत-पलक कोहली को मिली हार, ब्रेस्टस्ट्रोक में सुयश नारायण जाधव डिस्क्वालिफाई

10 का दम: Tokyo Paralympics में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, भारत का अबतक का रिकॉर्ड प्रदर्शन

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ