Tokyo Paralympics 2020: क्रिकेट कप्तान Virat kolhi ने भारतीय पैराएथलीट दल को भेजी शुभकामनाएं

Tokyo Paralympics 2020 का आगाज 24 अगस्त से हो गया है। विराट कोहली (Virat kolhi) ने  भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। वहीं,  हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और मनप्रीत सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं भेजीं।

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक 2020 (Tokyo Paralympics 2020) का आगाज 24 अगस्त से हो गया है। ये खेल महासंग्राम 5 सितंबर तक चलेगा। हालांकि भारतीय दल 25 अगस्त से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार टोक्यो पैरालंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। बता दें कि भारत इस पैरालंपिक में अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। 54 भारतीय एथलीट 9 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि 'टोक्यो पैरालंपिक में भारत दल को मेरी शुभकामनाएं और समर्थन भेज रहा हूं। मैं आप में से प्रत्येक के लिए उत्साहित हूं और मुझे यकीन है कि आप हमें गौरवान्वित करेगा। #TeamIndia #Praise4Para #Tokyo2020.'

इससे पहले, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) और पुरुष कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने पैरालंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं भेजी थीं। भारतीय दल के लिए अपने मैसेज में, रानी ने कहा, 'अब टोक्यो पैरालंपिक का समय आ गया है और मैं इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार होने वाले प्रत्येक एथलीट को भारतीय हॉकी की ओर से शुभकामनाएं देना चाहती हूं।' उन्होंने कहा कि 'ये एथलीट वास्तविक जीवन के हीरोज से कम नहीं हैं, जिनके पास हमारे देश में लोगों के एक बड़े वर्ग को प्रेरित करने और प्रेरित करने की शक्ति है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय दल का प्रत्येक सदस्य अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है और 2020 टोक्यो पैरालंपिक में एक यादगार अनुभव हासिल करेगा।'

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने भी पैरालंपिक दल को शुभकामनाएं दी और कहा कि 'हमारे पैरा-एथलीटों की असाधारण यात्रा से एक व्यक्ति बहुत कुछ सीख सकता है। भारतीय दल में प्रत्येक एथलीट इसका एक उदाहरण है। एक व्यक्ति दृढ़ संकल्प, धैर्य और कड़ी मेहनत के साथ क्या हासिल कर सकता है। पूरी टीम की ओर से, मैं भारतीय पैरालंपिक दल को टोक्यो पैरालंपिक के लिए शुभकामनाएं देता हूं, और आशा करता हूं  सभी एथलीटों के लिए पूरा देश समर्थन करेगा।'

बता दें कि 2016 के रियो पैरालंपिक में 19 भारतीय पैरा-एथलीटों ने 5 खेलों में दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार भारत के एथलीट्स से इसी तरह की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि इस बार 54 भारतीय पैरालंपिक एथलीट 9 खेलों में भाग ले रहे हैं। भारतीय एथलीट सुमित अंतिल और जेवलिन थ्रो में संदीप चौधरी होंगे। शूटिंग में मनीष नरवाल (10 मीटर एयर पिस्टल), सिंहराज (10 मीटर एयर पिस्टल), और अवनि लेखारा (10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर एयर राइफल) और हाई जंप में मरियप्पन थंगावेलु भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। मरियप्पन भारतीय टीम के ध्वजवाहक भी हैं। वहीं, पूरे खेलों के लिए लगभग 4,000 पैरालंपियन और विदेशों से 12,000 अधिकारी, कर्मचारी और मीडिया जापान पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दी जूनियर खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा- पूरे देश में लोकप्रियता हासिल कर रहा एथलेटिक्स

तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ECB ने बताया क्यों बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts